WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) कुछ ही घंटे बाद होने वाला है। इसके लिए पूरा WWE यूनिवर्स तैयार है। मैच कार्ड में भी शानदार मैच शामिल हैं। एक और चैंपियनशिप मैच इसमें जुड़ गया है। स्मैकडाउन(SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप के लिए कार्मेला(Carmella) और साशा बैंक्स(Sasha Banks) के बीच मुकाबला होगा। साशा बैंक्स के पास इस समय ये चैंपियनशिप हैं।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 के रिंग में तहलका मचाने के लिए 2 दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का किया ऐलानWWE Royal Rumble में होगा साशा बैंक्स और कार्मेला के बीच जबरदस्त मैचRoyal Rumble से पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड देखने को मिला। इस दौरान ही इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया। कई हफ्तों से ये दोनों सुपरस्टार्स फ्यूड में शामिल हैं। WWE TLC 2020 में भी इन दोनोें के बीच मैच हुआ था। यहां साशा बैंक्स ने अपनी चैंपियनशिप शानदार तरीके से डिफेंड कर ली थी। ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं 31 जनवरी को इस पीपीवी का आयोजन होगा। इसके लिए सभी WWE सुपरस्टार्स भी तैयार है। साशा बैंक्स और कार्मेला की राइवलरी भी यहां देखने को मिलेगी। कार्मेला ने पिछले साल वापसी कर साशा बैंक्स के साथ फ्यूड शुरू की थी। ब्लू ब्रांड में भी कई बार ये दोनों आमने-सामने आ गए हैं। अब साल की शुरूआत में सबसे बड़े पीपीवी में इन दोनों के बीच बवाल देखने को मिलेगा। .@SashaBanksWWE and @CarmellaWWE are set to collide at #RoyalRumble! https://t.co/g3FHM4nwXC pic.twitter.com/nGFOjlKmos— WWE (@WWE) January 30, 2021Royal Rumble का मैच कार्ड इस बार शानदार है। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैचों में भी सभी की नजरें टिकी होंगी। Royal Rumble 2021 का अभी तक का मैच कार्ड इस प्रकार है:1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs गोल्डबर्ग (WWE चैंपियनशिप)2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)3- मेंस Royal Rumble मैच - एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, ओटिस, बॉबी लैश्ले, डेनियल ब्रायन, द मिज, जे उसो, सिजेरो, जैफ हार्डी, शिंस्के नाकामुरा, बिग ई, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन, जॉन मॉरिसन, मुस्तफा अली, ऐज, शेमस4- विमेंस Royal Rumble मैच - डैना ब्रुक, मैंडी रोज, नाया जैक्स, शार्लेट फ्लेयर, बेली, बियांका ब्लेयर, टमिना, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, पेयटन रॉयस, शायना बैजलर, एलेक्सा ब्लिस5- शार्लेट फ्लेयर और असुका vs नाया जैक्स और शायना बैजलर (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)6-साशा बैंक्स VS कार्मेला(SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।