John Cena: WWE ने अगले हफ्ते के NXT शो के लिए काफी बड़ी घोषणाएं कर दी हैं जिसकी वजह से फैंस खासे उत्साहित हैं। इस शो में काफी बड़े नामों के शिरकत करने की घोषणा ने ही शो को अद्भुत बना दिया है। इस समय की जानकारी के मुताबिक जॉन सीना (John Cena) शो का हिस्सा होंगे, वहीं पॉल हेमन (Paul Heyman) भी शो में नजर आएंगे। ये दोनों रेसलिंग दिग्गज कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) और ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) वाले मैच का हिस्सा होंगे।
इल्जा ड्रैगूनोव ने No Mercy इवेंट में कार्मेलो हेज को हराकर NXT टाइटल अपने नाम किया था। कार्मेलो हेज ने इससे पहले ब्रॉन ब्रेकर को हराकर NXT टाइटल को जीता था। अब जब कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर एक दूसरे से लड़ने वाले हैं, तो उसमें जॉन सीना और पॉल हेमन को जोड़कर मैच को बेहतर कर दिया है। इसी कड़ी में कार्मेलो हेज ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:
"रूथलेस एग्रेशन, एक जैसी ऊर्जा।"
WWE सुपरस्टार John Cena की एंट्री से मैच और शो के लिए बढ़ी उत्सुकता
जॉन सीना के इस मैच में उपस्थित होने से उसका महत्व बढ़ गया है। आपको बताते चलें कि कार्मेलो हेज ने 'रूथलेस एग्रेशन' शब्द का इस्तेमाल अपने दूसरे ही मैच में किया था। वो उस समय एडम कोल को 22 जून 2021 वाले शो में NXT टाइटल के लिए चैलेंज करने आए थे। यह 2002 के उस पल से मिलता-जुलता है जिसमें जॉन सीना ने कर्ट एंगल के खिलाफ इस शब्द का इस्तेमाल किया था।
कार्मेलो हेज़ ने जॉन सीना के थीम सॉन्ग में से कुछ शब्द अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए, जो कुछ इस प्रकार हैं:
"योर टाइम इस अप, माई टाइम इज नॉउ। GOAT मेरे साथ हैं।"
इस मैच को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं क्योंकि जॉन सीना और पॉल हेमन रिंगसाइड होंगे। ऐसे में इससे शो को और बेहतर बनेगा। यह अलग बात है कि इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी इन दोनों ने अभी खुद को NXT का ही हिस्सा बनाकर रखा हुआ है। इन्हें मेन रोस्टर में कब बुलाया जाएगा और क्या ये दोनों इसके लिए तैयार होंगे, ये देखने वाली बात होगी।