WWE NXT में John Cena और Roman Reigns के साथी समेत कई बड़े स्टार्स के आने का हुआ ऐलान, AEW के खिलाफ सीधी टक्कर में रेटिंग्स की होगी लड़ाई

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, पॉल हेमन और जॉन सीना

Roman Reigns: WWE ने अगले हफ्ते NXT के एपिसोड को धमाकेदार बनाने का प्लान बना लिया है। बता दें, NXT में अगले हफ्ते जॉन सीना (John Cena), ओस्का (Asuka), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी पॉल हेमन (Paul Heyman) नज़र आने वाले हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते NXT में बवाल मचना तय है।

ओस्का अगले हफ्ते NXT में वापसी के बाद मैच लड़ने वाली हैं और इस मुकाबले में उनका रॉक्सेन पेरेज़ से सामना होने वाला है। इसके अलावा अगले हफ्ते पूर्व NXT चैंपियंस ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेज़ के बीच भी बड़ा मुकाबला होने वाला है। कार्मेलो हेज़ खुलासा कर चुके हैं कि इस मैच के दौरान 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना उनके कॉर्नर में मौजूद रहेंगे। देखा जाए तो जॉन सीना इस वक्त द ब्लडलाइन के बड़े दुश्मन बन चुके हैं।

शायद यही कारण है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने इस मैच के दौरान ब्रॉन ब्रेकर को सपोर्ट देने के लिए पॉल हेमन को रिंगसाइड पर रहने के लिए कहा है। वहीं, कोडी रोड्स का अगले हफ्ते NXT में बड़ा सैगमेंट देखने को मिलने वाला है और इस सैगमेंट के दौरान वो कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं।

अगले हफ्ते WWE NXT और AEW Dynamite के बीच होगी रेटिंग्स की जंग

WWE NXT का आयोजन मंगलवार (भारत में बुधवार) जबकि AEW का बुधवार (भारत में गुरूवार) को किया जाता है, हालांकि, अगले हफ्ते इन दोनों शोज का एक ही दिन आयोजन किया जाएगा। बता दें, अगले हफ्ते AEW Dynamite में ऐज अपना इन-रिंग डेब्यू करने वाले हैं। इस वजह से अधिकतर फैंस NXT की जगह Dynamite का ही एपिसोड देखना पसंद करते।

इससे NXT को रेटिंग्स के मामले में काफी नुकसान हो सकता था। शायद यही कारण है कि WWE ने अगले हफ्ते NXT में अपने बड़े सुपरस्टार्स के आने का ऐलान कर दिया है। अब दर्शकों के लिए अगले हफ्ते NXT का शो मिस करना काफी मुश्किल होगा। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि अगले हफ्ते रेटिंग्स की जंग में WWE NXT और AEW Dynamite में से किसकी जीत होने वाली है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now