AEW में डेब्यू करने वाले WWE दिग्गज Edge के पहले मुकाबले का हुआ ऐलान, 6 फुट 5 इंच के जायंट से होगी भिड़ंत

Ujjaval
WWE दिग्गज ऐज अब AEW का हिस्सा बन गए हैं
WWE दिग्गज ऐज अब AEW का हिस्सा बन गए हैं

Edge: WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने हाल ही में AEW में अपना डेब्यू किया है। वो AEW रेसलड्रीम (WrestleDream 2023) के मेन इवेंट मैच के बाद आए थे। ऐज अब AEW में अपने असली नाम एडम कोपलैंड (Adam Copeland) के साथ नज़र आएंगे। WWE Hall of Famer के All Elite Wreslting में पहले मैच का ऐलान हो गया है।

Ad

टोनी खान ने हाल ही में ऐलान करके बताया कि रेटेड आर सुपरस्टार का AEW में इन-रिंग डेब्यू 10 अक्टूबर 2023 को Dynamite के एपिसोड में होगा। इसी बीच एडम कोपलैंड का सामना सिंगल्स मैच में 6 फुट 5 इंच के लूचासोरस से देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि वो Dynamite और Collision के अगले एपिसोड में भी नज़र आएंगे। ऐज ने अपने पुराने साथी क्रिश्चियन केज के खिलाफ होकर डेब्यू किया है और कई लोग यह देखकर चौंक गए होंगे।

Ad

WWE दिग्गज Edge का AEW WrestleDream में डेब्यू किस तरह से हुआ?

क्रिश्चियन केज और डार्बी एलिन के बीच AEW WrestleDream के मेन इवेंट में 2 आउट ऑफ थ्री फॉल्स मैच देखने को मिला था। निक वैन के धोखे के कारण डार्बी एलिन को क्रिश्चियन के खिलाफ हार मिली और केज अपने TNT टाइटल को रिटेन रखने में सफल हुए। मैच के बाद क्रिश्चियन केज, निक वैन और लूचासोरस ने मिलकर एलिन पर हमला किया।

रेसलिंग दिग्गज स्टिंग ने आकर डार्बी को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। क्रिश्चियन केज ने स्टिंग पर कॉन-चेयर-टो लगाने का मन बनाया और अचानक लाइट बंद हो गई। इसके बाद ऐज का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने अपने असली नाम के साथ डेब्यू किया। उन्हें देखकर क्रिश्चियन केज चौंक गए।

Ad

एडम ने यहां केज से चेयर मांगी और उन्होंने दे दी। क्रिश्चियन और उनके साथियों को लगा कि WWE दिग्गज उनके साथ हैं। ऐज ने निक वैन और लूचासोरस पर ही चेयर से हमला कर दिया और इसी बीच क्रिश्चियन केज रिंग छोड़कर भाग गए। रेटेड-आर सुपरस्टार ने लूचासोरस पर स्पीयर लगाया।

ऐज ने रिंग में मौजूद स्टिंग और डार्बी एलिन से हाथ मिलाया और इसी के साथ शो खत्म हुआ। WWE दिग्गज का AEW में डेब्यू जबरदस्त अंदाज में हुआ और देखना होगा कि वो अपने इन-रिंग डेब्यू को किस तरह यादगार बनाने में सफल होते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications