डब्लू डब्लू ई (WWE) के दिग्गज सुपरस्टार और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स के लिए काफी प्रेरणादायक बातें पोस्ट करते हैं और साथी रेसलर्स को सलाह भी देते रहते हैं। उनके द्वारा दी गई सलाह से कई सुपरस्टार्स को काफी मदद मिली है।
WWE स्मैकडाउन और रॉ की टेपिंग्स से पहले मैनचेस्टर में हुए मीडिया राउंडटेबल इवेंट में सिजेरो ने उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माने जाने को लेकर खुलकर बात की।
सिजेरो ने इस दौरान खुलासा करते हुए कहा कि वह मैच लड़ने से पहले जॉन सीना द्वारा दी गई सलाह से प्रेरणा लेते हैं।
यह भी पढ़े: 2 बड़े सुपरस्टार्स लंबे वक्त के लिए हुए कंपनी से बाहर
"मुझे काफी सम्मान मिला है। मैं इसे हल्के में नहीं लेता, उन कुछ लोगों की तरह जो खुद की ही तारीफ करते हैं। जॉन सीना हमेशा कहते हैं कि आप अपने अंतिम मैच जितना ही अच्छे हो सकते हैं और मैं इस पर विश्वास करता हूं।
"मैं हर मैच में अपना बेहतर देने की कोशिश करता हूं क्योंकि तकनीकी रूप से आपको पता नहीं होता कि कब आपका आखिरी मैच होगा।
"मैं फैंस को समझने की कोशिश करता हूं, यह मायने नहीं रखता कि आप कहां शो देखने आए हैं, यह मायने नहीं रखता कि आप 8-मैन टैग टीम मैच का हिस्सा हैं या सिंगल्स मैच का। आपको बस एक अच्छा शो देना होता है ताकि फैंस याद रख सकें, और मैं दबाव को हल्के में नहीं लेता।"
जहां साल 2019 में जॉन सीना का एक्टिंग करियर मजबूती से आगे बढ़ रहा है वहीं सिजेरो इस पूरे साल नियमित रूप से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा रहे हैं।
द स्विस सुपरमैन ने साल 2019 की शुरुआत स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन के रूप में की थी, जिसके बाद द मिज़ और शेन मैकमैहन रॉयल रम्बल में सिजेरो और शेमस को हराकर नए चैंपियन बने। रेसलमेनिया 35 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप में सिजेरो-शेमस की जोड़ी टूट गई और सिजेरो तभी से एक सिंगल परफ़ॉर्मर के रूप में काम करते हुए आ रहे हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं