WWE में कई सारे रेसलर सालों से आ रहे हैं लेकिन कुछ ही सुपरस्टार्स चैंपियनशिप को जीत पाते हैं। अब WWE के सुपरस्टार ने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि वो एक दिन जरुर WWE में यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: रैंंडी ऑर्टन के WWE टाइटल पर मंडराया खतरा, जीत के तुरंत बाद ही 100 किलो के रेसलर ने दी खुली चुनौतीकोरी ग्रेव्स के After The Bell podcast में स्मैकडाउन के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE अब क्या हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को नहीं जीत पाए क्योंकि वो थोड़े से बदकिस्मत रहे हैं। अभी रोमन रेंस के पास यूनिवर्सल चैंपियन हैं और चैड गेबल को लगता है कि वो आगे चैंपियनशिप बन सकते हैं। क्योंकि चैड गेबल को यकीन है कि वो वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर है इस WWE पूर्व चैंपियन की पहली पसंदमैं ये नहीं बोल रहा कि ये अचानक से हो जाएगा लेकिन आने वाले तीन महीनों में शायद चैंपियन बन सकता हूं। मैं नहीं बोल रहा कि सब कुछ एक दम से हो जाएगा लेकिन ऐसा हो सकता है। ये मेरा लॉग टर्म प्लान है। क्योंकि ऐसी सारी बातें सोचनी पड़ती है।Back where it belongs. #AndNew #WWEPayback pic.twitter.com/bKy6v1pvwE— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 31, 2020चैड गेबल ने हाल ही में लार्स सुलिवन के खिलाफ मैच लड़ा था और उन्होंने अलविदा बोल दिया था। चैड गेबल को कुछ पहले नया नाम दिया था और वो शॉर्टी जी के नाम से लड़ रहे थे लेकिन फिर से चैड अपने पुराने नाम के साथ आ गए हैं। चैड गेबल अभी स्मैकडाउन का हिस्सा है जहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बाद बड़ा सिंग्लस में टाइटल इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियनशिप है।मैं बहुत खुश हूं कि मुझे स्मैकडाउन में शामिल किया गया है क्योंकि यहां इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है। जो मुझे लग रहा कि मेरी सिंगल्स की अच्छी शुरुआत के लिए काफी अच्छा होगा।चैड गेबल ने अपने वक्त पर WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने रॉ, स्मैकडाउन और NXT के टाइटल को जीता लेकिन कभी भी सिंगल्स में खिताब नहीं जीत पाए।WWE में चैड गेबल का अब क्या रोल है?So say goodnight to the short guy! The last time you’re gonna see a short guy like this again, let me tell you. ⁣⁣#HisNameIsGable pic.twitter.com/HMDfwMIxA9— Chad Gable (@WWEGable) October 24, 2020चैड गेबल के लिए बोला जा रहा है कि आने वाले दिनों में उन्हें पुश मिलने वाला है क्योंकि उन्हें पहले ड्रॉफ्ट में नहीं लिया गया था लेकिन बाद में उन्होंने ब्लू ब्रांड में डाला गया। अब देखना होगा कि क्या रोमन रेंस और चैड गेबल का मैच फ्यूचर में होता है या नहीं।