WWE रॉ (Raw) में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) का टैग टीम चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। अगले हफ्ते अब इन्हें नए प्रतिद्वंदी भी मिलेंगे। रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो का मुकाबला द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ होगा। इस मैच में जिसकी जीत होगी वो रैंडी ऑर्टन और रिडल को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा।WWE@WWENEXT MONDAY on #WWERaw@reymysterio & @DomMysterio35 vs. #StreetProfits in the FINALS of the RK-BRO-NAMENT!8:48 AM · Dec 7, 2021773169NEXT MONDAY on #WWERaw@reymysterio & @DomMysterio35 vs. #StreetProfits in the FINALS of the RK-BRO-NAMENT! https://t.co/HTwg5WrcWKWWE Raw में अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन और रिडल को मिलेंगे नए प्रतिद्वंदीदरअसल Raw में इस हफ्ते RK-Bro के नेमेंट कंटेंडर के लिए दो मैच देखने को मिले। पहला मैच द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और एजे स्टाइल्स, ओमोस के बीच हुआ था। इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने जीत हासिल की। मैच के बाद ओमोस और एजे स्टाइल्स के बीच अनबन भी देखने को मिली। दूसरा मैच एल्फा अकादमी और मिस्टीरियो फैमिली के बीच देखने को मिला। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और मिस्टीरियो फैमिली ने जीत हासिल कर ली। अब अगले हफ्ते मिस्टीरियो फैमिली और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच शानदार मैच देखने को मिलेगा। वैसे उम्मीद की जा रही है कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स की अगले हफ्ते जीत होगी। स्ट्रीट प्रॉफिट्स और RK-Bro के बीच शानदार मैच आगे देखने को मिल सकता है। RK-Bro के लिए WWE ने बड़ा प्लान तैयार किया है। रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर रिडल भी अच्छा काम कर रहे हैं। रिडल हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। रैंडी ऑर्टन के साथ भी रिडल काफी मजाक करते रहते हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी अच्छी लगती है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते RK-Bro के नए प्रतिद्वंदी कौन होंगे। Day 1 पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी, 2022 को होगा। कुछ बड़े मैचों का ऐलान इस पीपीवी के लिए कर दिया गया है। शायद अगले हफ्ते भी एक बड़े मैच का ऐलान होगा। स्ट्रीट प्रॉफिट्स और मिस्टीरियो फैमिली में से जो भी जीतेगा वो Day 1 पीपीवी में RK-Bro का सामना कर सकता है। अभी तक बड़े पीपीवी में RK-Bro ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। कुछ बड़ी टीम्स को भी RK-Bro ने हराया है। अब अगले हफ्ते काफी कुछ रेड ब्रांड में देखने को मिलेगा।