WWE की बड़ी चैंपियनशिप शिकागो में हुई चोरी

UK चैंपियनशिप बेल्ट
UK चैंपियनशिप बेल्ट

PW इनसाइडर के माइक जॉनसन ने हाल ही में बताया कि डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनाइटेड किंगडम चैंपियन वॉल्टर ने अपनी चैंपियनशिप खो दी है। इसके अलावा उनका पासपोर्ट भी शायद गायब हो गया है। चैंपियन वॉल्टर उस समय शिकागो में थे।

इम्पेरियम ग्रुप का यह सदस्य EVOLVE चैंपियन जोश ब्रिग्स के खिलाफ EVOLVE 142 पीपीवी में मैच लड़ने वाला था। यह मैच शिकागो के इलियोनिस में होने वाला था और वहीं यह बड़ा हादसा हुआ था। उनकी रेंट द्वारा ली गयी कार में यह हादसा हुआ। साथी रेसलर टिमोथी थैचर के साथ भी बड़ा हादसा हुआ था।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

जॉनसन ने यह भी बताया कि उन्हें कुछ इंडिपेंडेंट रेसलर्स द्वारा पता चला है कि वहां और भी कई सारे हादसे हुए हैं। WWE ने 2017 में इस टाइटल को प्रस्तुत किया था। इसके बाद टाइलर बेट पहले चैंपियन बने थे बाद में पिट डन जैसे सुपरस्टार्स ने इस चैंपियनशिप को जीता।

बाद में वॉल्टर ने डन को हराकर बेल्ट पर कब्जा किया जो वर्तमान में भी चैंपियन बने हुए हैं। इससे पहले क्रिस जैरिको की AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप भी गायब हो गयी थी। खैर, बाद में यह चैंपियनशिप मिल भी गयी थी। अब देखना होगा कि WWE की यह बड़ी चैंपियनशिप कब तक मिलती है।

Quick Links