Charlotte Flair Attacked Champion: WWE SmackDown में इस हफ्ते मौजूदा चैंपियन की जीत के बाद उनपर बड़ा हमला किया गया। इस वजह से उनका ना सिर्फ दर्द से हाल बेहाल हो गया बल्कि आंखों में भी आंसू छलक पड़े। बता दें, ब्लू ब्रांड में WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) ने बैकस्टेज चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन के साथ कंफ्रंटेशन के बाद निवेन को मुकाबले के लिए चैलेंज कर दिया। चेल्सी ने यह मैच बुक होने से रोकने की कोशिश की लेकिन निक एल्डिस ने इसे ऑफिशियल कर दिया। पाइपर निवेन ने इस मुकाबले में टिफनी को काफी टक्कर दी।
हालांकि, स्ट्रैटन ने अंत में पाइपर को प्रिटीएस्ट मूनसॉल्ट एवर देकर पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले के बाद शार्लेट फ्लेयर ने आकर टिफनी स्ट्रैटन पर हमला करते हुए उन्हें अपने सबमिशन मूव फिंगर 8 लॉक में जकड़ लिया। इस वजह से टिफनी की हालत खराब हो गई और ऑफिशियल्स ने दखल देकर उन्हें फ्लेयर के चंगुल से छुड़ाया। हालांकि, तब तक स्ट्रैटन को काफी डैमेज पहुंच चुका था और वो दर्द से कराहती हुई दिखाई दीं। WWE विमेंस चैंपियन जल्द ही शार्लेट से इस चीज का बदला लेने की कोशिश करती हुई दिखाई दे सकती हैं।
टिफनी स्ट्रैटन के WWE विमेंस टाइटल रन का WrestleMania 41 में अंत होने की संभावना बढ़ चुकी है
शार्लेट फ्लेयर ने 2025 विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी करते हुए इसे जीत लिया था। इसके बाद शार्लेट ने SmackDown के एक एपिसोड में टिफनी स्ट्रैटन को WrestleMania 41 में WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे दी थी। देखा जाए तो फ्लेयर बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि उनके हाथों ग्रैंडेस्ट स्टेज पर टिफनी के टाइटल रन का अंत होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। अब यह देखना रोचक होगा कि स्ट्रैटन इस बड़ी चुनौती से निपटने के लिए क्या करने वाली हैं। याद दिला दें, टिफनी स्ट्रैटन ने 3 जनवरी 2025 को SmackDown में नाया जैक्स के खिलाफ Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए WWE विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था। इसके बाद से ही टिफनी टीवी पर बेली और नाया के खिलाफ टाइटल डिफेंड कर चुकी हैं।