Charlotte Flair Breaks Silence: WWE SmackDown के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर का जमकर गुस्सा फूटा। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन का सैगमेंट स्क्रिप्ट के बाहर चला गया था। यह बात काफी चर्चा का विषय बनी थी। अब फ्लेयर ने इस हफ्ते SmackDown में अपना गुस्सा दिखाया और टिफनी पर अटैक किया।
टिफनी स्ट्रैटन SmackDown से पहले बिल्डिंग में आ रही थीं। इसी बीच पार्किंग एरिया में शार्लेट फ्लेयर ने आकर टिफनी पर अटैक किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ। जो टेसिटोर ने SmackDown के दौरान ऐलान किया कि फ्लेयर को इस अटैक के बाद घर भेज दिया गया और वो एरीना में नहीं हैं।
शार्लेट फ्लेयर ने बाद में अपनी अपीयरेंस देकर चौंका दिया। टिफनी स्ट्रैटन ने रॉक्सेन परेज़ को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच के बाद शार्लेट ने आकर टिफनी पर अटैक किया। फ्लेयर ने WWE के ऑर्डर को तोड़ा और आकर WWE विमेंस चैंपियन पर अपना गुस्सा दिखाया। यह चीज काफी चर्चा एक विषय रही। अब फ्लेयर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला। उन्होंने कहा कि वो अब माफी स्वीकार करने को तैयार हैं। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए खास मैसेज दिया और कहा,
"ठीक है, अब मैं आपकी माफी स्वीकार करती हूं।"
आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन का मैच होगा
WrestleMania 41 अब कुछ दिनों दूर है। शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस Royal Rumble मैच जीता था और इसके बाद उन्होंने टिफनी स्ट्रैटन को विरोधी के रूप में चुना। इसी के चलते दोनों के बीच WrestleMania 41 के लिए WWE विमेंस टाइटल मैच ऑफिशियल हो गया। फ्लेयर और स्ट्रैटन की स्टोरी का बिल्डअप पहले काफी फीका पड़ रहा था लेकिन अब दो हफ्तों से स्टोरी एकदम रोचक बन गई है।
उनके बीच रिश्ते खराब हो चुके हैं। इसी वजह से देखना होगा कि उनका मैच किस तरह का साबित होता है। अभी WrestleMania 41 से पहले एक SmackDown का एपिसोड बचा है। इस हफ्ते फ्लेयर ने स्ट्रैटन पर अटैक किया। अब टिफनी इस चीज का बदला अगले हफ्ते में फ्लेयर से ले सकती हैं।