WWE SmackDown Results (11 April 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड साधारण रहा। शो काफी बोरिंग साबित हुआ। WrestleMania करीब है और WWE को अपने शो को धमाकेदार बनाने का प्रयास करना चाहिए लेकिन वो यहां असफल रहे। टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर की स्टोरी आगे बढ़ाई गई। मेन इवेंट में टैग टीम मैच हुआ, जो कुछ खास साबित नहीं हुआ। जेकब फाटू ने अपना खतरनाक रूप दिखाया। शो में रोमन रेंस नज़र नहीं आए और उनकी कमी खली। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं। WWE SmackDown रिजल्ट्स - निक एल्डिस और रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट देखने को मिला। रैंडी ने WrestleMania में मैच कैंसिल होने और निक पर RKO लगाने के बारे में बात की। सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने दखल दिया। सोलो और रैंडी की बहस हुई। सिकोआ और टोंगा ने मिलकर ऑर्टन पर अटैक किया। एलए नाइट ने आकर रैंडी का साथ दिया और ब्लडलाइन को भगाया। नाइट ने रैंडी के साथ टीम बनाकर नए ब्लडलाइन से लड़ने की इच्छा जाहिर की। यहां से टैग टीम मैच तय हो गया। View this post on Instagram Instagram Post- बी फैब-मीचीन, कटाना चांस-केडन कार्टर, मैक्सिन डुप्री-नटालिया, बेली-लायरा वैल्किरिया, शेना बैज़लर-ज़ोई स्टार्क और एल्बा फायर-पाइपर निवेन के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का चैलेंजर पाने के लिए गौंटलेट मैच देखने को मिला। मैच काफी लंबा चला। अंत में एल्बा फायर-पाइपर निवेन और बेली-लायरा वैल्किरिया बचे थे। बेली और लायरा की जीत हुई। लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर बेली और लायरा को कंफ्रंट किया। दोनों टीमें WrestleMania में आमने-सामने होंगी। - ड्रू मैकइंटायर ने डेमियन प्रीस्ट पर खतरनाक हमला किया। प्रीस्ट को बैकस्टेज ले जाया गया। रिंग में ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट करके डेमियन को धमकी दी। प्रीस्ट दोबारा आए और ड्रू से ब्रॉल किया। इस बार भी मैकइंटायर का पलड़ा भारी रहा। सैगमेंट के दौरान स्कॉटिश स्टार ने यह भी क्लियर कर दिया कि उनकी आंख सही हो गई है और वो मेडिकल तौर पर पूरी तरह से क्लियर हैं। - रे फीनिक्स का सामना सिंगल्स मैच में बेर्टो से हुआ। उन्होंने LDF मेंबर को मेक्सिकन मसल बस्टर देकर हरा दिया। मैच के बाद सैंटोस इस्कोबार ने रे फीनिक्स से हाथ मिलाया। सैंटोस साफ तौर पर रे के प्रदर्शन से प्रभावित दिखाई दिए। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज रॉक्सेन परेज़ और टिफनी स्ट्रैटन के बीच बहस हुई। उनके बीच यहां से मैच ऑफिशियल हो गया। - एलिस्टर ब्लैक से जुड़ी वापसी का वीडियो पैकेज देखने को मिला। - चेल्सी ग्रीन और ज़ेलिना वेगा के बीच मैच हुआ। ग्रीन रिंग के बाहर ज्यादा समय तक रहीं और काउंटआउट हो गईं। इसी के चलते ज़ेलिना की जीत हुई। - नेओमी का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने जेड कार्गिल को धमकी दे डाली। - कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला। रिंग में WWE चैंपियनशिप का हर एक वर्जन मौजूद था। कोडी ने प्रोमो कट करते हुए इन चैंपियनशिप के इतिहास के बारे में बात की। उन्होंने बाद में जॉन सीना को WrestleMania में हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल अपने पास रखने का दावा ठोका। View this post on Instagram Instagram Post- टिफनी स्ट्रैटन का रॉक्सेन परेज़ से सिंगल्स मैच हुआ। स्ट्रैटन ने परेज़ को प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट एवर देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। शार्लेट फ्लेयर ने मैच के बाद आकर विमेंस चैंपियन स्ट्रैटन पर अटैक किया। सिक्योरिटी और कमेंटेटर ने आकर फ्लेयर को रोका। - रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट ने टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का सामना किया। सोलो और रैंडी अंत में लड़ते-लड़ते चल गए। रिंग में नाइट ने टोंगा को BFT दिया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद खूंखार स्टार जेकब फाटू ने आकर नाइट पर खतरनाक अटैक किया और मूनसॉल्ट की बारिश करके बवाल मचा दिया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE SmackDown खत्म हुआ।