WWE में 14 बार के चैंपियन की वापसी को लेकर सामने आया अहम अपडेट, फैंस को साल 2024 खत्म होने से पहले मिलेगा बड़ा सरप्राइज? 

WWE, Charlotte flair,
शार्लेट फ्लेयर करीब 8 महीने से WWE टीवी से दूर हैं (Photo: WWE.com)

Charlotte Flair WWE Return Big Update: शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) इंजरी की वजह से काफी लंबे समय से WWE में नज़र नहीं आई हैं। अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है और उनके रिटर्न की संभावित तारीख सामने आ चुकी है। ऐसा लग रहा है कि फैंस को साल 2024 खत्म होने से पहले बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।

14 बार की विमेंस चैंपियन आखिरी बार 8 दिसंबर 2023 को हुए SmackDown के एपिसोड में ओस्का के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दी थीं और मौजूदा समय में कई फैंस को उनकी कमी खलने लगी है। शार्लेट ने कुछ हफ्ते पहले WWE परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और इस वजह से उनकी वापसी को लेकर अफवाहें सामने आने लगी हैं।

अब PWN ने शार्लेट फ्लेयर के स्टेट्स को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि शार्लेट इंजरी से पूरी तरह उबरकर इस साल नवंबर के आस-पास अपनी वापसी करती हुई दिखाई दे सकती हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि विमेंस डिवीजन मौजूदा समय में काफी अच्छा कर रही है। हालांकि, फ्लेयर की वापसी से विमेंस डिवीजन का स्टार पावर काफी बढ़ जाएगा। अब यह देखना रोचक होगा कि पूर्व चैंपियन का वापसी के बाद पहला फिउड किस सुपरस्टार के खिलाफ देखने को मिलने वाला है।

AEW सुपरस्टार मर्सेडीज़ मोने ने शार्लेट फ्लेयर की जमकर तारीफ की

मर्सेडीज़ मोने ने कुछ हफ्ते पहले Mone Mag पर बात करते हुए शार्लेट फ्लेयर की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि AEW Dynamite में MJF vs विल ऑस्प्रे के 60 मिनट लंबे मैच ने उन्हें WWE Roadblock 2016 में अपने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मुकाबले की याद दिला दी थी। मोने ने खुलासा किया कि उन्हें पता था कि शार्लेट 30 मिनट से ज्यादा समय तक मैच लड़ना जारी रख सकती हैं।

"हर बार भी जब मैं अपना काम खत्म करती तो मैं और ज्यादा करना चाहती थी। मुझे पता था कि शार्लेट के साथ मेरा मुकाबला स्पेशल होना वाला है। स्टोरीटेलिंग और रेसलिंग के अलावा आपको किसी ऐसे शख्स की जरूरत होती है जिसके पास स्टैमिना हो। कम-से-कम मुझे तो इसकी जरूरत है। शार्लेट के पास स्टैमिना था।"

बता दें, शार्लेट फ्लेयर WWE Roadblock 2016 में हुए मैच में साशा बैंक्स उर्फ मर्सेडीज़ मोने को हराकर एक बार फिर Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now