WWE Fastlane में हार के बाद फूट-फूट कर रोने लगी पूर्व चैंपियन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दिल दहला देने वाला वीडियो

charlotte crying fastlane
Fastlane में रोती हुई नज़र आईं शार्लेट फ्लेयर

WWE: WWE Fastlane 2023 के कई मैचों का परिणाम अजीब तरीके से आया, जिनमें WWE विमेंस चैंपियनशिप मुकाबला भी एक रहा जिसमें इयो स्काई (Iyo Sky) को शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और ओस्का (Asuka) के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करना था। एक समय पर ओस्का ने सबमिशन मूव के खिलाफ टैप आउट कर दिया था, लेकिन इस बीच बेली (Bayley) ने रेफरी का ध्यान भटका दिया था।

Ad

इस मैच के बाद द क्वीन रोने लगी थीं, जिनका भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शार्लेट के लिए ये हार दिल दुखा देने वाली रही होगी क्योंकि कायदे से वो जीत गई थीं, लेकिन रेफरी का ध्यान ना होने के कारण उन्हें विजेता घोषित नहीं किया गया।

Ad

शार्लेट अपनी 15वीं विमेंस चैंपियनशिप जीत की तलाश में हैं। Fastlane में जिस तरीके से उनके मैच का परिणाम आया, उससे शार्लेट दोबारा टाइटल शॉट मिलने का दावा ठोक सकती हैं। द क्वीन इस समय अपने करियर के जिस पड़ाव पर हैं, उससे उन्हें चैंपियनशिप जीत की अभी कोई जरूरत नहीं है लेकिन उनका आंसुओं में लीन होना दर्शा रहा है कि ये जीत उनके लिए क्या मायने रखती थी।

WWE के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं Charlotte Flair

Ad

शार्लेट फ्लेयर 14 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और Fastlane में इयो स्काई और ओस्का के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत उन्हें 15वीं बार चैंपियन बना देती। आपको याद दिला दें कि कंपनी में सबसे ज्यादा बार WWE चैंपियन बनने का रिकॉर्ड जॉन सीना के नाम है, वहीं प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में शार्लेट के पिता, रिक फ्लेयर भी 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।

द क्वीन कंपनी के इतिहास की सबसे सफल और महान विमेंस रेसलर्स में से एक हैं और सबसे ज्यादा बार विमेंस चैंपियन बनने के मामले में कोई उनके आसपास भी नहीं है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड टूट पाएगा या नहीं लेकिन फिलहाल शार्लेट ही इसे तोड़ने के सबसे करीब नज़र आती है। वहीं रिक फ्लेयर भी अपनी बेटी द्वारा अपना रिकॉर्ड तोड़े जाने से जरूर बहुत सम्मानित महसूस करेंगे

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications