सर्वाइवर सीरीज में शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी के साथ जो किया उसका गवाह पूरा WWE यूनिवर्स बना। मैच जदबदस्त था लेकिन मुकाबले के बाद भी रोंडा राउजी पर क्विन ने अटैक जारी रखा और केंडो स्टीक से मार मारकर बुरा हाल कर दिया। अब शार्लेट पर ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर पेज ने भारी जुर्माना लगा दिया है। दरअसल, बैकी लिंच और रोंडा राउजी का मैच होने वाला था लेकिन बैकी के चोटिल होने के बाद शार्लेट को उनकी जगह दी गई। रोंडा राउजी मैच में जीत के काफी करीब थी लेकिन शार्लेट मे केंडो स्टीक से मारा और मैच को डिसक्वालीफाई करना पड़ा। मैच के बाद भी शार्लेट ने अपना प्रहार रोंडा पर जारी रखी। बैकस्टेज से सभी रेफरी और ऑफिशियल रिंग में आए लेकिन शार्लेट ने रेफरी पर अटैक कर दिया। सर्वाइवर सीरीज में फैंस को शार्लेट का हील टर्न दिखा,जिसको उन्होंने स्मैकडाउन में भी जारी रखा। इस हफ्ते स्मैकडाउन में शार्लेट ने कदम रखा और बताया कि उन्हें रोंडा पर अटैक करके कोई अफसोस नहीं है। अगर उन्हें आगे मौका मिलेगा तो फिर से रोंडा की बुरी हालत करना पसंद करेंगी। इतने में ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर पेज वहां पहुंचीं। पेज ने बताया कि रोंडा राउजी के साथ जो किया वो अलग बात है लेकिन शार्लेट ने रेफरियों पर अटैक करके खुद के लिए मुसीबत पैदा कर ली हैं। पेज ने बताया कि शार्लेट पर अब 10000 डॉलर करीब 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। .@RealPaigeWWE might have liked what @MsCharlotteWWE did to @RondaRousey at #SurvivorSeries, but the #SDLive GM is STILL going to fine her $100,000!!! pic.twitter.com/SQF1XguIGI— WWE (@WWE) November 21, 2018फिर क्या था शार्लेट को गुस्सा आया लेकिन आग में घी डालने का काम द आइकोनिक्स ने किया, शार्लेट ने एक-एक करके आइकोनिक्स की पेटन रॉइस और बिली के को मात दी। शार्लेट का हील टर्न काफी अच्छा है, लेकिन देखना होगा कि शार्लेट के साथ आगे क्या होता है।WWE के सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।