Money in the Bank में 14वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर WWE दिग्गज ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार को दी मात

Money in the Bank में हुआ शानदार चैंपियनशिप मैच
WWEMoney in the Bank में हुआ शानदार चैंपियनशिप मैच

WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के बीच शानदार मैच हुआ। दोनों के बीच WWE रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। शार्लेट फ्लेयर ने इस मैच में जीत हासिल कर ली। फ्लेयर ने 14वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर इतिहास रच दिया। रिप्ली को फ्लेयर के खिलाफ दूसरी बार करारी हार का सामना करना पड़ा।

WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर ने जीती Raw विमेंस चैंपियनशिप

Money in the Bank पीपीवी के लिए फ्लेयर और रिप्ली के मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। दोनों के बीच काफी लंबे समय से राइवलरी चल रही थी। फ्लेयर को बार-बार चैंपियनशिप का मौका मिलने से सभी लोग नाराज भी चल रहे थे। इस बार WWE ने उन्हें चैंपियन बना दिया।

ये मैच बहुत ही जबरदस्त रहा। शायद शो का ये सबसे बेस्ट मैच था। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर काफी मूव्स लगाए लेकिन हार नहीं मानी। खासतौर पर रिया रिप्ली ने फ्लेयर के मूव्स का शानदार अंदाज में जवाब दिया। कई बार ऐसा लगा कि रिप्ली हार जाएंगी लेकिन उन्होंने बार-बार किकआउट कर लिया।

मैच का अंत भी जबरदस्त रहा और हमेशा की तरह फ्लेयर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। शार्लेट ने पहले रिप्ली को रिंग पोस्ट पर मारा और उसके बाद उनके पांव को स्टील स्टेप्स में फंसा दिया। शार्लेट ने इसके बाद रिप्ली के पांव को बुरी तरह चोटिल कर दिया। रिप्ली इसके बाद रिंग में चली गईं और उन्हें काफी दर्द हो रहा था। इसका फायदा फ्लेयर ने उठाया और फिगर 4 दे दिया। रिप्ली इस बार नहीं बच पाई और उन्होंने टैपआउट कर दिया।

रिया रिप्ली इस बार हार जाएंगी ये किसी ने सोचा नहीं था। शार्लेट फ्लेयर ने भी रिकॉर्ड कायम किया और इस बार अच्छा मैच लड़ा। फ्लेयर ने मैच के दौरान कई बार रिया को पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया था। ये देखकर फ्लेयर काफी गुस्से में भी नजर आईँ। अंत में बाजी फ्लेयर ने ही मारी। रिया रिप्ली अब फ्लेयर के खिलाफ रीमैच की मांग कर सकती हैं। आने वाले Raw के एपिसोड में दोनों के बीच धमाकेदार मुकाबला हो सकता है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!