हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट में डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार एंड्राडे ने रे मिस्टीरियो को हराकर US चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि एंड्राडे लाइव इवेंट में यूएस टाइटल जीत जाएंगे।ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2020 में द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजहएंड्राडे के चैंपियन बनने के बाद दिग्गज सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर की प्रतिक्रिया सामने आई है। शार्लेट ने ट्विटर पर एंड्राडे की फोटो के साथ इमोजी शेयर की है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।And NEW 😭😭♥️♥️♥️♥️♥️♥️ @AndradeCienWWE #USChamp #WWEMSG pic.twitter.com/gnFh6I94Zm— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) December 27, 2019बता दें कि 16 दिसंबर को रॉ के एपिसोड में यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए गौंटलेट मैच हुआ था, जिसके अंत में एंड्राडे ने कारिलो को बुरी तरह पीट दिया था। इसी को देखते हुए एंड्राडे को इस चैंपियनशिप के लिए मौका मिला था।WWE ने एंड्राडे को मौका दिया जाने को लेकर कहा था "इस लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो के ऊपर एंड्राडे ने जीत हासिल कर ली है। कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार को हराकर पहली बार यूएस चैंपियनशिप एंड्राडे ने अपने नाम की। रॉ में हुए गौंटलेट मैच के कारण एंड्राडे को इस चैंपियनशिप में लड़ने का मौका मिला। इस मैच के अंत में कारिलो के ऊपर एंड्राडे ने हमला किया था। और ये मैच एंड्राडे ने जीत लिया था।"आपको बता दें कि शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे पिछले काफी समय से साथ हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। शार्लेट के पिता और दिग्गज सुपरस्टार रिक फ्लेयर की एंड्राडे की रेसलिंग स्टाइल और उनके अच्छे स्वभाग के कायल हैं। View this post on Instagram That sexy feeling when he grips your hand!🕴🏼💃🏼 @andradealmas A post shared by Charlotte Flair (@charlottewwe) on Dec 21, 2019 at 4:10pm PSTफिलहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एंड्राडे कितने समय तक यूएस चैंपियन बने रखते हैं और भविष्य में कंपनी के पास उनके लिए क्या प्लान है। इसमें कोई दोहराय नहीं है कि एंड्राडे एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार हैं और आने वाले समय में कंपनी के टॉप स्टार बनने के पूरे हकदार हैं।