साल 2019 के स्मकैडाउन के आखिरी एपिसोड का धमाकेदार अंत हो चुका है। इस एपिसोड में फैंस को डेनियल ब्रायन, द मिज और किंग कॉर्बिन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की शर्त यह थी कि जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा वह रॉयल रंबल पीपीवी में 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करेगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
स्मैकडाउन में हुए इस जबरदस्त मुकाबले में डेनियल ब्रायन ने जीत हासिल की और रॉयल रंबल 2020 में अपनी जगह पक्की कर ली है। रॉयल रंबल में ब्रायन अब द फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले डेनियल ब्रायन सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड के खिलाफ मुकाबला लड़ चुके हैं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में WWE का एक बार फिर ब्रायन का द फीन्ड के खिलाफ बुक करना काफी चौंकाने वाला फैसला है।
फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कंपनी ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन के टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजहों पर।
#5 बिजनेस के नजरिए से यह अच्छा मुकाबला है
ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले को लेकर फैंस खुश जरूर होंगे क्योंकि उन्हें एक और धमाकेदार मुकाबला इतने बड़े पीपीवी में देखने को मिलने जा रहा है। डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट कभी एक टैग टीम के रूप में साथ थ लेकिन अब एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला लड़ रहे हैं।
फैंस को ऐसी स्टोरीलाइन काफी पसंद आती है। इससे पहले भी दोनों सुपरस्टार्स सिंगल्स मुकाबला लड़ चुके हैं जहां उन्होंने यह साबित किया है कि उनमें एक 5 स्टार मुकाबला देने की क्षमता है। हमारे ख्याल से यह मुकाबला बिजनेस के नजरिए काफी अहम साबित होने वाला है।
#4 द फीन्ड के लिए डेनियल ब्रायन ही बेस्ट कंटेंडर हैं
इसमें कोई दोहराय नहीं है कि स्मैकडाउन में इस समय कई प्रतिभाली सुपरस्टार्स मौजूद हैं लेकिन डेनियल ब्रायन ही ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस समय यूनिवर्सल टाइटल के लिए द फीन्ड को टक्कर देने में सक्षम हैं। रॉयल रंबल जैसे बड़े पीपीवी के लिए ब्रायन से बड़ा कोई सुपरस्टार्स नहीं स्मकैडाउन में नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
कई फैंस सोच रहे होंगे कि रोमन रेंस भी डेनियल की जगह हो सकते थे तो आपको बता दें कि रोमन रेंस के लिए टाइटल मैच शायद फायदे का सौदा नहीं रहेगा, उनके लिए 30 मेंस रंबल मुकाबला ही सही रहेगा। इसलिए कंपनी उन्हें लगातार टाइटल से दूर रख रही है।
#3 रॉयल रंबल में हार से डेनियल ब्रायन को कोई नुकसान नहीं होगा
अफवाहों के मुताबिक कंपनी रेसलेमनिया 36 के लिए रोमन रेंस बनाम द फीन्ड का मुकाबला बुक करना चाहती है ऐसे में रॉयल रंबल में द फीन्ड का जीतना बेहद जरूरी है। फैंस भी यही चाहते हैं कि वह रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर रोमन रेंस बनाम द फीन्ड का मुकाबला देखें।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2019 में सबसे बुरी चोट का सामना करना पड़ा
इन सारी चीजों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉयल रंबल में डेनियल ब्रायन की हार होने वाली है। हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि इस हार ब्रायन के कैरेक्टर को कोई नुकसान नहीं होगा। ब्रायन खुद में ही इतने बड़े स्टार बन चुके हैं कि उन्हें अब हार का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
#2 फैमली के शामिल होने की संभावना
WWE TLC पीपीवी में द मिज बनाम ब्रे वायट के मुकाबले को फैंस ने खूब पसंद किया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मुकाबले में द मिज की फैमली का दखल देखने को मिला था। ऐसे में रॉयल रंबल में द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन के मुकाबले में हमें ब्रायन की फैमली का दखल देखने को मिल सकता है।
फैंस अक्सर इस तरह की स्टोरीलाइन को पसंद करते हैं जिसमें सुपरस्टार की पत्नी या फिर बच्चे शामिल होते हैं। वाकई में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रायन की फैमली इस मुकाबले में दखल देती है या नहीं।
#1 रॉयल रंबल पीपीवी को धमाकेदार बनाएगा ये मुकाबला
WWE में नए साल की शुरूआत में सबसे पहला पीपीवी रॉयल रंबल होगा। कंपनी की पूरी कोशिश होगी कि साल के पहले पीपीवी का आगाज़ धमाकेदार हो। रंबल पीपीवी के लिए डेनियल ब्रायन बनाम द फीन्ड का मुकाबला बुक होगा इस बात का संकेत हैं कि कंपनी इस शो को हिट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2019 में माता-पिता बने
हमारे ख्याल से यह मुकाबला शो का सबसे शानदार मुकाबला होगा। दोनों दिग्गज सुपरस्टार रिंग में कई बार यादगार मुकाबले दे चुके हैं और उनकी रिंग क्षमता उन्हें बड़ा सुपरस्टार्स बनाती है। एक फैन होने के नाते हमें भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।