साल 2019 के स्मकैडाउन के आखिरी एपिसोड का धमाकेदार अंत हो चुका है। इस एपिसोड में फैंस को डेनियल ब्रायन, द मिज और किंग कॉर्बिन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की शर्त यह थी कि जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा वह रॉयल रंबल पीपीवी में 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करेगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
स्मैकडाउन में हुए इस जबरदस्त मुकाबले में डेनियल ब्रायन ने जीत हासिल की और रॉयल रंबल 2020 में अपनी जगह पक्की कर ली है। रॉयल रंबल में ब्रायन अब द फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले डेनियल ब्रायन सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड के खिलाफ मुकाबला लड़ चुके हैं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में WWE का एक बार फिर ब्रायन का द फीन्ड के खिलाफ बुक करना काफी चौंकाने वाला फैसला है।
फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कंपनी ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन के टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजहों पर।
#5 बिजनेस के नजरिए से यह अच्छा मुकाबला है
ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले को लेकर फैंस खुश जरूर होंगे क्योंकि उन्हें एक और धमाकेदार मुकाबला इतने बड़े पीपीवी में देखने को मिलने जा रहा है। डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट कभी एक टैग टीम के रूप में साथ थ लेकिन अब एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला लड़ रहे हैं।
फैंस को ऐसी स्टोरीलाइन काफी पसंद आती है। इससे पहले भी दोनों सुपरस्टार्स सिंगल्स मुकाबला लड़ चुके हैं जहां उन्होंने यह साबित किया है कि उनमें एक 5 स्टार मुकाबला देने की क्षमता है। हमारे ख्याल से यह मुकाबला बिजनेस के नजरिए काफी अहम साबित होने वाला है।