साल 2019 खत्म होने की कगार पर है। दिसंबर का आधा महीना लगभग बीत चुका है और लोग नए साल का अभी से इंतजार करने लगे हैं। डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए साल 2019 बेहद शानदार रहा। कंपनी ने इस साल कई धमाकेदार पीपीवी दिए जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया।ये भी पढ़ें: WWE ने 4 बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालाइस साल कई नए सुपरस्टार्स कंपनी में देखने को मिले तो कई सुपरस्टार्स कपंनी से रिलीज भी किए गए। पूरे साल कई बड़ी चीजें हुईं जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा। WWE में काम करने वाले कई सुपरस्टार्स के लिए यह साल बेहद खास रहा।कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें इस साल बिग पुश मिला और कंपनी में उनका कद बढ़ा, वहीं कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें इस साल माता-पिता बनने का सुख मिला। इस बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि माता-पिता बनने की खुशी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है।इस साल कई WWE सुपरस्टार्स के घरों में नन्हें मेहमान ने एंट्री की। इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो साल 2019 में माता-पिता बने।#5 टोनी नीस और उनकी पत्नी लिज़टोनी नीसपूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन और उनकी पत्नी लिज़ ने पिछले महीने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। टोनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दुनिया को इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे के नाम की भी घोषणा की।टोनी ने अपने दूसरे बच्चे का नाम एरिक नीस रखा। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जब उनका बेटे का जन्म हुआ तब उनका वज़न करीब 4.08 किलोग्राम था। टोनी नीस और उनकी पत्नी की एक बेटी पहले से है और इस साल उनके घर में बेटे का आगमन हुआ। View this post on Instagram Welcome to the world, the future #PremierAthlete! Eric Nese 9 lbs A post shared by Tony Nese (@tonynese) on Nov 22, 2019 at 2:23pm PST