साल 2022 के अंत में WWE का नया चैंपियन बनने के बाद दिग्गज की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

Pankaj
WWE को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मिला नया चैंपियन
WWE को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मिला नया चैंपियन

Charlotte Flair: WWE SmackDown में इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को हराकर स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। चैंपियन बनने के बाद फ्लेयर बहुत खुश नज़र आईं। अब उनकी पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

दरअसल शो में रोंडा राउजी और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। ये मैच बहुत ही अच्छा रहा। राकेल ने राउजी को अच्छी टक्कर दी। अंत में रोंडा ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने करीब 7 महीने बाद एंट्री कर फैंस को सरप्राइज दिया। राउजी भी उन्हें देखकर हैरान रह गईं।

फ्लेयर ने रिंग में आने के बाद ज्यादा बात नहीं की और राउजी को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया। शेना बैज़लर ने राउजी को चुनौती ना स्वीकार करने के लिए कहा। रोंडा ने उनकी बात नहीं सुनी और हां कह दिया। फ्लेयर ने शुरूआत में ही राउजी को जबरदस्त किक मारकर धराशाई कर दिया। उन्होंने वापसी की कोशिश की लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। फ्लेयर ने उन्हें रोलअप के जरिए हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर ने चैंपियन बनने के बाद दी अपनी प्रतिक्रिया

शो ऑफ एयर होने के बाद बैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा,

मैं थोड़ा स्पीचलेस हो रही हूं। साल 2022 मेरे करियर का सबसे बेस्ट रहा। शुरूआत से लेकर अंत सब अच्छा हुआ। सऊदी अरब मैं मैंने पहली बार मैच लड़ा। WrestleMania में मैंने पहली बार रोंडा राउजी को हराया, ये चीज मैं पहले से चाहती थी। मेरी शादी हुई और अपने पति के साथ मैंने ट्रेवल किया। साल के अंत में मुझे जहां जाना था वहां मैं आ गई। मैंने अपने घर में वापसी कर ली। ये पिक्चर परफेक्ट था।

मई में इस साल WrestleMania Backlash इवेंट हुआ था। यहां रोंडा राउजी के खिलाफ हार के बाद वो रिंग में नज़र नहीं आई। पिछले कुछ महीनों से उनकी वापसी के संकेत मिल रहे थे। WWE ने भी उनके लिए खास प्लान तैयार किया था। इस साल के अंतिम शो में उन्होंने वापसी कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now