Charlotte Flair Teases Big Character Change: टॉप WWE सुपरस्टार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वापसी के बाद बड़े कैरेक्टर चेंज के संकेत दिए हैं। बता दें, इस रेसलर ने एक साल से WWE टीवी से दूरी बना रखी है और उनकी 2025 में टीवी पर वापसी देखने को मिल सकती है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) हैं। शार्लेट ने दिसंबर 2023 में SmackDown के एक एपिसोड में ओस्का (Asuka) के खिलाफ मैच के बाद से ही इन-रिंग एक्शन से दूरी बनाई हुई है। फ्लेयर को इस मुकाबले के दौरान गंभीर चोट आई थी और वो मुकाबला हार भी गईं थी।
फैंस तभी से उनकी टीवी पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि शार्लेट फ्लेयर WWE में अपने कैरेक्टर में बड़े बदलाव के साथ वापसी कर सकती हैं। रिपोर्ट में संकेत दिए गए हैं कि शार्लेट के 'क्वीन' गिमिक में बदलाव करते हुए इसे डार्क बनाया जा सकता है। अगर ऐसा है तो फ्लेयर का WWE रिटर्न के बाद खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है। अब खुद शार्लेट फ्लेयर ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रिपल एच का रेफरेंस देकर कैरेक्टर चेंज के संकेत दिए। शार्लेट X पर पोस्ट किए गए तस्वीर में ब्लैक कलर के कपड़ों में नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा,
"यह गेम के बारे में है और आप इसे किस तरह खेलते हैं।"
WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर के कैरेक्टर चेंज के बारे में रिपोर्ट में क्या बताया गया?
WrestleVotes ने हाल ही में Sportskeeda के Backstage Pass पर बताया था कि शार्लेट फ्लेयर टीवी पर क्वीन के डार्कर वर्जन कैरेक्टर में वापसी कर सकती हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार उनके कॉस्ट्यूम में भी बदलाव किया जा सकता है। WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में बताया,
"मुझे लगता है कि उनका प्रेजेंटेशन अलग होने वाला है। यह क्वीन टाइप का गिमिक होने वाला है। मैं इस बारे में बात नहीं करने वाला हूं क्योंकि इंटरनेट पर इसे लेकर बवाल मचाया जा सकता है। शार्लेट फ्लेयर डार्क क्वीन गिमिक निभा सकती हैं। उनके कॉस्ट्यूम सैथ रॉलिंस की तरह अनोखे हो सकते हैं। वो इस कैरेक्टर में ज्यादा उभर कर सामने आ सकती हैं।"