#2 प्रदर्शन
अगर प्रदर्शन की बात करें तो तीनों ही रैसलर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है। एक तरफ जहां शार्लेट फ्लेयर और असुका ने अपने मैच जीते हुए हैं तो वहीं बैकी लिंच इस शो में हुए अपने दोनों मैच हार चुकी हैं।
उन्हें एक हार साशा बैंक्स के हाथों 2015 में और एलेक्सा ब्लिस के हाथों 2016 में मिल चुकी है। इस समय भी उनके जीतने की संभवनाएं कम ही हैं क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि वो यहां टाइटल हारकर रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया में रोंडा राउजी को चैलेंज करेंगी।
अगर प्रदर्शन देखें तो इस समय के पुश के मुताबिक, बैकी को हार नहीं मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें तीसरी बार इस शो में हारना पड़ सकता है, जबकि ये असुका या शार्लेट की दूसरी जीत साबित हो सकती है।
इस कहानी में काफी संभावनाएं हैं, और अगर कंपनी रैसलमेनिया में असुका को मिली हार को सुधारना चाहती है तो उसे इस शो में टाइटल असुका को ही देना चाहिए। आखिरकार एक एम्प्रेस के पास जब टाइटल होगा तो वो क्या धमाल कर सकती हैं उसको हम सब NXT में देख चुके हैं।