WWE में रिक फ्लेयर और लेसी इवांस की लव स्टोरी वाली कहानी पर हुआ बड़ा खुलासा

Ankit
WWE
WWE

WWE में काफी सारी ऐसे स्टोरीलाइन जो असली होती है और कुछ को फैंस के लिए बनाया जाता है। WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) और लेसी इवांस (Lacey Evans) की कहानी को दिखाया गया था जिसमें उन्हें प्रेग्नेंट बताया गया लेकिन बाद में लेसी (Lacey Evans) ने WWE रॉ (Raw) में ऐलान किया कि वो सही में मां बनने वाली हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार

WWE जब इस कहानी पर चर्चा कर रहा था कि कैसे रिक फ्लेयर को एक विवाद में डाले जिससे फैंस उन्हें पसंद करें। हालांकि इस कहानी से बैकस्टेज भी काफी विवाद हो रहा था। Busted Open Radio में रिक फ्लेयर ने बताया कि बैकस्टेज इस कहानी को लेकर कैसा रिएक्शन था। उन्होंने बताया कि वो और शार्लेट ये सोच रहे थे कि लेसी कुछ बोलेगी लेकिन हम चौंक गए थे जब WWE ने ये सुझाव दिया।

Ad

रिक फ्लेयर ने कहा कि इस कहानी तो पहले सिर्फ ट्रायल पर किया गया था और लंबा खींचने का कोई इरादा नहीं था। हालांकि रिक ने ये भी बताया कि उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर इस स्टोरीलाइन के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं थी।

मेरे लिए एक सुझाव लाया गया लेकिन ये लंबा नहीं जाने वाला था। हालांकि ज्यादा ये किसी को समझ नहीं आया था। हमें नहीं पता कि ये कहानी कैसे जाने वाली है।

WWE में कुछ दिन चली लेसी और रिक फ्लेयर की कहानी

लेसी इंवास और रिक फ्लेयर की कहानी कुछ हफ्ते चली। रिक फ्लेयर ने अपनी बेटी को हराने के लिए लेसी का साथ दिया था। यहां तक की लेसी ने ये कहा था कि वो उनकी सौतली मां हैं। लेसी इवांस और असुका का Elimination Chamber पीपीवी में मैच होने वाला था लेकिन उन्होंने बताया कि सच में वो मां बनने वाली है जिसके बाद मैच रद्द किया गया।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की बेइज्जती करना 5 फुट 10 इंच के सुपरस्टार को पड़ा भारी, यूनिवर्सल चैंपियन ने बुरी तरह पीटते हए किया 'अधमरा'

शार्लेट ने Raw के आखिरी एपिसोड में रिक फ्लेयर को ये कहा था कि वो घर जाए जो ज्यादा बेहतर होगा। साफ है कि रिक फ्लेयर और लेसी की एक कहानी दिखाई गई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications