"WWE और AEW से ऑफर नहीं आया है" - पूर्व चैंपियन के पति का चौंकाने वाला दावा

WWE, AEW, Zack Ryder, Matt Cardona,
क्या मैट कार्डोना की WWE में वापसी होगी? (Photo: WWE.com)

Matt Cardona Don't Get Offer: फेेमस रेसलर ने हाल ही में उन्हें WWE और AEW से कोई ऑफर नहीं मिलने का चौंकाने वाला दावा किया है। यह स्टार अतीत में WWE में काम कर चुके हैं। वहीं, मौजूदा समय में वो इंडीपेंडेट सर्किट में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) के पति मैट कार्डोना (Matt Cardona) हैं। उन्हें WWE में ज़ैक रायडर के नाम से जाना जाता था। मैट ने हाल ही में Instinct Culture के डेनिस सैलसेडो से बात की।

Ad

इस दौरान कार्डोना ने कहा कि वो लोगों से झूठ नहीं बोलना चाहते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक रेसलिंग जगत की दो बड़ी कंपनी WWE और AEW की तरफ से कोई ऑफर नहीं आया है। मैट कार्डोना ने यह भी कहा कि वो अपना सबसे बेहतरीन वर्जन होने पर फोकस कर रहे हैं। कार्डोना ने कहा,

"मैं वही कंट्रोल कर सकता हूं जो कि मैं कर सकता हूं। मैं लोगों से झूठ नहीं कहूंगा। मैं मुझे ऑफर मिलने का नाटक नहीं करूंगा। मुझे WWE और AEW से कोई ऑफर नहीं मिला है। इसमें एक दिन बदलाव हो सकता है। फिलहाल के लिए मैं खुद पर फोकस कर रहा हूं। मैं खुद को खोजने और इंडिपेंडेट सर्किट में एक और साल टॉप गाय रहने पर फोकस करना चाहता हूं। मैं उस चीज़ पर ध्यान नहीं देना चाहता जो कि नहीं हो रही है। मुझे पूरा फोकस अपने लिए रास्ता और लिगेसी तैयार करने पर करनी चाहिए।"

ज़ैक रायडर ने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि ऐसा मैं 4 सालों से कर रहा हूं। 2025 लगभग आ चुका है और दवाब मुझपर है। मुझे दवाब पसंद है लेकिन मैं हमेशा तैयार रहता हूं। अगर मुझे फोन आता है तो मैं बात करूंगा। हालांकि, मैं बैठकर फोन का इंतजार नहीं कर सकता हूं। मैं उनसे कॉल की निवेदन नहीं कर सकता हूं। इस तरह मैं नहीं जीना चाहता हूं और ना ही मैं अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं अपनी चीज़ें करना चाहता हूं, अपना बॉस बनना चाहता हूं, मजे करना चाहता हूं, पैसे कमाना चाहता हूं और अगर कॉल आता है तो मैं तैयार हूं।"
youtube-cover
Ad

मैट कार्डोना ने अपने WWE करियर में कौन-कौन से टाइटल जीते थे?

मैट कार्डोना को WWE में मिड कार्ड स्टार के रूप में सफलता मिली थी। वो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हो गए थे। वो दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में 1-1 मौके पर यूएस और आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा मैट WWE में दो बार के टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। उम्मीद है कि कार्डोना को भविष्य में एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications