WWE दिग्गज बड़े टूर्नामेंट से बाहर, इतिहास रचने का मौका गंवाया, Saturday Night's Main Event में दो स्टार्स के बीच होगा फाइनल

WWE विमेंस यूएस टाइटल का फाइनल बुक हो गया (Photo: WWE.com)
WWE विमेंस यूएस टाइटल का फाइनल बुक हो गया (Photo: WWE.com)

Women's US Championship Final Booked: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच बुक किए गए। इसके अंत में हमें दो नाम मिले जो सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event 2024) में धमाल मचाएंगे। एक बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार कौन सा रेसलर पहली बार डिवीजन का हिस्सा बनी इस चैंपियनशिप को अपने नाम करने वाला चैंपियन कहलाएगा।

SmackDown में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट सेमीफाइनल के पहले मैच में मीचीन का मुकाबला टिफनी स्ट्रैटन से हुआ। इस मुकाबले में विमेंस Money in the Bank 2024 विजेता ने अपने विरोधी पर डबल स्टॉम्प लगाया। प्रिंसेस ऑफ एक्सट्रीम ने इसके बाद खुद का बचाव करते हुए टिफी टाइम लीडर को डीडीटी दिया। मीचीन ने ड्रॉपकिक लगाना चाहा लेकिन टिफनी ने बचाव किया। उन्होंने खुद अल्बामा स्लैम मूव हिट कर दिया। टिफनी ने अपने मूव को और ताकत देते हुए पहले रोलिंग सेंटन हिट किया और फिर प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट लगाया। इनका प्रभाव मीचीन पर नहीं हुआ। मीचीन, टिफनी पर ईट डिफिट मूव लगाकर जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट सेमीफाइनल के दूसरे मैच में बेली का सामना चेल्सी ग्रीन से हुआ। बेली ने बढ़त बनाने के इरादे से बेली टू बेली सुपलेक्स हिट किया और पिन भी करना चाहा लेकिन वह असफल रहीं। पूर्व WWE विमेंस चैंपियन ने पूर्व टैग टीम चैंपियन पर मूव्स लगाए और फिर आर्मड्रैग के बाद स्लाइडिंग क्लोथ्सलाइन भी हिट किया। वह इसपर नहीं रूकीं और उन्होंने ग्रीन पर स्लाइडिंग ड्रॉपकिक भी हिट की।

चेल्सी ने वापसी की और रफ राइडर लगाया। चेल्सी ने अनप्रिटीहर हिट करके बेली पर जीत दर्ज कर ली। दिग्गज बेली इसी के साथ टूर्नामेंट के बाहर हो गईं और उनके हाथ से इतिहास रचने का मौका चला गया। अब मीचीन और चेल्सी ग्रीन के बीच विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल में मुकाबला होगा। यह मैच Saturday Night's Main Event में होगा।

WWE Saturday Night's Main Event 2024 में होने वाले सभी मुकाबले

मीचीन और चेल्सी ग्रीन पहली बार विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के फाइनल में WWE Saturday Night's Main Event 2024 में मैच करेंगी। इस मुकाबले को जीतने वाली रेसलर पहली विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन कहलाएंगी। इसके साथ ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच भी शो का हिस्सा होगा। वहीं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर अपनी चैंपियनशिप को फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके साथ ही विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन अपनी चैंपियनशिप को इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड और रिटेन करने का प्रयास करती हुई दिखाई देंगी। फैंस को एंटरटेन करने के लिए सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर भी सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications