Liv Morgan vs Iyo Sky Announced: WWE ने अपने अगले बड़े शो सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event 2024) के लिए एक चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद दो पूर्व में आमने-सामने रहे विरोधी टीवी पर पहली बार सिंगल्स मुकाबला लड़ते हुए दिखाई देंगे। यहां कमाल की बात यह है कि यह दोनों हाल में हुए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) के दौरान WarGames मैच में मुकाबले का हिस्सा थीं।
WWE ने Raw के दौरान यह घोषणा कर दी कि Saturday Night's Main Event 2024 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन अपनी चैंपियनशिप को इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड करेंगी। यह पहला मौका है, जब फैंस इन दोनों रेसलर्स को टीवी पर लड़ते हुए देखेंगे। इन्हें 25 और 26 जुलाई 2024 को हुए WWE SuperShow Summer Tour के दौरान फैंस ने सिंगल्स मैच लड़ते हुए देखा था लेकिन वह टीवी पर प्रसारित नहीं हुआ था। स्काई के पास बढ़िया मोमेंटम है और वो लिव के टाइटल रन के लिए खतरा हो सकती हैं।
इस सिंगल्स मैच से पहले Survivor Series 2024 में टीम लिव मॉर्गन का सामना टीम रिया रिप्ली से हुआ था। इसमें रिया के साथ इयो स्काई थीं। इयो ने मैच के दौरान केज के ऊपर से एक मूव किया था, जिसमें वह खुद पर ट्रैश कैन पहने हुई थीं। यह पल फैंस को बेहद पसंद आया था। इस मैच में रिया रिप्ली की टीम जीत गई थी। अब देखना होगा कि लिव मॉर्गन क्या Saturday Night's Main Event 2024 में अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाएंगी या इयो स्काई नई विमेंस चैंपियन बन जाएंगी।
WWE Raw में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने इयो स्काई तथा कायरी सेन से मैच लड़ा था
WWE Raw के हालिया एपिसोड में एक विमेंस मैच हुआ। इसमें लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ टीम बनाकर इयो स्काई और कायरी सेन से मुकाबला लड़ रही थीं। इस मैच में लिव और राकेल जीत गई थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने डैमेज कंट्रोल पर अटैक जारी रखा था। इसके चलते रिया रिप्ली ने एंट्री की, जिनकी लड़ाई पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन राकेल से हुई और जब यह ब्रॉल अनाउंसर्स टेबल पर पहुंच गया, तब विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन भी इसमें शामिल हो गईं। सिक्योरिटी ने उन्हें आकर रोका था। यह देखना होगा कि क्या रिया रिप्ली Saturday Night's Main Event 2024 में होने वाले चैंपियनशिप मैच के परिणाम में कोई हिस्सेदारी निभाती हैं या नहीं।