क्रिस जैरिको को उनकी AEW चैंपियनशिप वापस मिल गई है। कुछ घंटो पहले क्रिस ने वीडियो जारी करके बताया कि उनकी AEW चैंपियनशिप खो गई थी। उन्होंने वीडियो में बताया कि इस चोरी से जुड़ी वारदात को हल करने के लिए उन्होंने दुनिया की सबसे बेहतरीन प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन कंपनी को चोर का पता लगाने को कहा है। ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे क्रिस इस बात को लेकर निश्चिंत हैं कि कंपनी जल्द ही उनकी चैंपियनशिप ढूंढ लाएगी।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE को सर्वाइवर सीरीज से पहले जरूर करनी चाहिए और 3 जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिएइस वीडियो को ऑल एलिट रेसलिंग ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया था और अब एक अपडेट के अनुसार उन्हें अपना टाइटल वापस मिल गया है। ये एक अच्छी खबर है और इसकी जानकारी क्रिस ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है।BREAKING NEWS! @AEWrestling champion #ChrisJericho recovers the #AEW title belt HIMSELF, in less than 24 hours!! Awaits much deserved THANK YOU from the entire AEW fan base & roster... #LeChampion #ALittleBitOfTheBubbly pic.twitter.com/6IsuiuCfIv— Chris Jericho (@IAmJericho) September 5, 2019ये एक स्टोरीलाइन हो भी सकती है जिससे फैंस के मन में AEW के वीकली शोज़ से पहले ही इसके प्रोडक्ट को लेकर उत्साह बढ़ाया जा सकेगा। अभी तक जैरिको ने इस चोर का नाम नहीं बताया है और ऐसा हो सकता है कि वह ये AEW के पहले के दौरान करेंगे। इस समय वह कोडी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक हो चुके हैं और ऐसे में पूरी सम्भावना है कि उनकी चैंपियनशिप गायब होने के पीछे इनका ही हाथ हो।क्रिस एक रेसलिंग लैजेंड हैं और अब ये देखना होगा कि उनका काम कैसा धमाल मचाता है। वैसे भी फैंस AEW के प्रोडक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका काम आने वाले वक्त में और बेहतर होगा। अब देखना होगा कि AEW आगे क्या करती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं