WWE Legends Can Retire AEW: WWE और AEW इस समय प्रोफेशनल रेसलिंग के दो सबसे बड़े प्रमोशन हैं। कई सारे पूर्व WWE स्टार्स इस समय AEW में काम कर रहे हैं। इसमें कुछ दिग्गजों का नाम भी शामिल है। WWE दिग्गज स्टिंग (Sting) ने 2024 में AEW Revolution में रिटायर होने का फैसला किया था। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो WWE में वापस आकर करियर को खत्म कर सकते हैं। दूसरी ओर कुछ AEW में ही रिटायर हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 WWE दिग्गज के बारे में बात करेंगे, जो AEW में रेसलिंग करियर खत्म करके रिटायर हो सकते हैं।
5- पूर्व WWE स्टार डस्टिन रोड्स AEW में ही रिटायर हो सकते हैं
डस्टिन रोड्स ने WWE में सालों तक गोल्डस्ट के तौर पर काम किया। 2019 में वो AEW का हिस्सा बन गए और वो इस कंपनी के एक अहम सदस्य हैं। थोड़े समय पहले डस्टिन ने बताया था कि वो AEW में ही रहने वाले हैं और यहां करियर खत्म करेंगे। डस्टिन इस समय 55 साल के हैं और उनका करियर भी अंतिम चरणों में हैं। ऐसे में वो AEW के साथ अपने अच्छे रिश्तों को बनाए रख सकते हैं और कुछ समय बाद वहां पर ही रिटायरमेंट लेने का फैसला कर सकते हैं।
4- AEW में रिटायर हो सकते हैं पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिश्चियन केज
क्रिश्चियन केज ने 2021 में प्रोफेशनल रेसलिंग में वापसी की। वो Royal Rumble मैच द्वारा वापस आए लेकिन फिर AEW में डेब्यू कर लिया। इसके बाद से वो AEW में टॉप हील की तरह काम कर रहे हैं और अब तक उनका रन बेहद ही जबरदस्त रहा है। केज 51 साल के हैं और उन्हें रेसलिंग करते हुए समय हो गया है। केज अपने करियर का अंत कुछ सालों बाद AEW में ही कर सकते हैं, जबकि उनके रियल लाइफ फ्रेंड कोप उर्फ ऐज को फैंस WWE में ही रिटायर होते हुए देखना चाहेंगे।
3- WWE दिग्गज बिली गन का करियर AEW में खत्म हो सकता है
बिली गन ने WWE में रहते हुए टैग टीम स्टार के रूप में खूब नाम कमाया है। वो 2019 से AEW में काम कर रहे हैं। वो यहां पर अक्लेम्ड फैक्शन का हिस्सा थे और अभी भी टैग टीम डिवीजन में काम कर रहे हैं। बिली को फैंस द्वारा तगड़ा रिएक्शन मिलता है और वो अभी 61 साल के हैं। उनका करियर अंत के करीब है और ऐसे में वो AEW में भी ऐतिहासिक रेसलिंग करियर खत्म करके रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
2- पूर्व WWE आईसी चैंपियन जैफ जैरेट AEW में करियर खत्म कर सकते हैं
जैफ जैरेट ने WWE में अच्छा काम किया लेकिन उनके कंपनी के साथ रिश्ते कुछ खास नहीं रहे। वो TNA में बेहद सफल रहे और पिछले कुछ साल से AEW में काम कर रहे हैं। वो वहां बैकस्टेज रोल में नज़र आते हैं और समय-समय पर रेसलिंग भी करते हैं। जैरेट इस समय 57 साल के हैं और वो अपने रिटायरमेंट को लेकर पहले ही बात कर चुके हैं। जैरेट के पास ऑल एलीट रेसलिंग में रिटायरमेंट लेकर अपने करियर को सही तरह से खत्म करने का मौका है। वो इसके बाद अपने बैकस्टेज रोल पर पूरी तरह फोकस कर सकते हैं।
1- WWE दिग्गज क्रिस जैरिको AEW में रिटायर हो सकते हैं
क्रिस जैरिको WWE में बेहद सफल रहे और उन्होंने खूब नाम कमाया है। जैरिको 2019 में AEW की शुरुआत के साथ वहां काम कर रहे हैं। उनके टोनी खान के साथ रिश्ते अच्छे हैं। जैरिको 54 साल के हैं और वो अपने करियर के अंत पर हैं। उनका दोबारा WWE में जाना बेहद मुश्किल रहा है। वो AEW में रहते हुए वहां पर ही अपने करियर का अंत कर सकते हैं और रिटायरमेंट ले सकते हैं।