Cody Rhodes Brother Big Reveal: WWE भले ही दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है लेकिन कई रेसलर्स के लिए AEW ज्यादा बेहतर जगह है। अब कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के भाई ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनकी WWE में वापसी होगी या वो AEW में ही रिटायर होने वाले हैं। बता दें, कोडी ने AEW को अस्तित्व में लाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, कोडी मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बन चुके हैं और वो इस प्रमोशन में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं। अमेरिकन नाईटमेयर के भाई डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) अभी भी AEW का हिस्सा हैं।
बता दें, डस्टिन साल 2019 से ही AEW के साथ जुड़े हुए हैं। वो इस रेसलिंग कंपनी में इन-रिंग टैलेंट के अलावा बैकस्टेज कोच की भी भूमिका निभा रहे हैं। डस्टिन रोड्स मौजूदा समय में ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन होने के अलावा ROH वर्ल्ड सिक्स-मैन टैग टीम चैंपियनशिप भी होल्ड कर रहे हैं। देखा जाए तो डस्टिन ने WWE में भी कई चैंपियनशिप जीती थी और सालों तक कंपनी का हिस्सा बने रहे थे।
यही कारण है कि रोड्स का WWE में वापस आकर करियर खत्म करने का मतलब बनता है। एक फैन ने हाल ही में उनसे पूछा कि क्या वो WWE में जाकर कोडी रोड्स के साथ मिलकर काम करना चाहेंगे। हालांकि, दिग्गज ने जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि वो AEW में ही करियर का अंत करना चाहते हैं। डस्टिन रोड्स ने X पर लिखा,
"नहीं, मैं AEW में करियर खत्म करके खुश हूं। मुझे यहां अच्छा लग रहा है।"
पूर्व WWE सुपरस्टार डस्टिन रोड्स ने अपने गोल्डस्ट कैरेक्टर को रिटायर कर दिया है
डस्टिन रोड्स ने अपने करियर की शुरूआत चैंपियनशिप रेसलिंग फ्रॉम फ्लोरिडा से की थी। इसके बाद वो WCW का हिस्सा बने थे। वहीं, साल 1995 में WWE का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने गोल्डस्ट कैरेक्टर का डेब्यू किया था और अगले 24 सालों तक लगभग इसी कैरेक्टर में परफॉर्म किया था। जब एक फैन ने हाल ही में डस्टिन रोड्स से WWE में वापसी करने की मांग की तो उन्होंने यह ऑफर ठुकराते हुए कहा कि उनका गोल्डस्ट कैरेक्टर रिटायर हो चुका है।
"नहीं, क्यों? गोल्डस्ट ने वो सबकुछ किया जिसके बारे में आप सोच सकते थे। मुझे खुशी है कि मैं यह कैरेक्टर निभा पाया और इसे कुछ ऐसी जगह लेकर गया जिसके बारे में कुछ लोग केवल सोच पाते हैं। गोल्डस्ट रिटायर हो चुका है। मैं AEW में रहकर खुश हूं।"