AEW के सुपरस्टार क्रिस जैरिको हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट डालकर अपने साथी AEW सुपरस्टार मैक्सवेल जैकब फ्रीडमैन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके 'स्कार्फ गिमिक ' को कॉपी किया है। जिसके बाद इन दोनों AEW सुपरस्टार के बीच ट्विटर पर जंग शुरू हो गयी ।इस साल AEW नाम से शुरू इस रैसलिंग कम्पनी ने शुरुआत से ही रैसलिंग फैन्स को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रही है। इसका पहला पीपीवी डबल या नथिंग ने पूरे रैसलिंग फैन्स को सोशल मीडिया पर इसके बारे में बात करने के लिये मजबूर कर दिया। चाहे इस शो के दौरान कोडी रोड्स और उनके भाई डस्टिन रोड्स के बीच का मैच हो या क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा के मैच के बाद जॉन मोक्स्ली का AEW डेब्यू और क्रिस और कैनी दोनों पर हमला करना हो इन सभी ने रैसलिंग फैन्स को चौंका दिया। ये भी पढ़ें:AEW न्यूज़: वर्ल्ड फेमस रैसलर के साथ डीन एम्ब्रोज़ के मैच की घोषणा, तारीख भी आई सामनेAEW का अगला पीपीवी 'ऑल आउट ' है और इस शो के सारे टिकट सिर्फ 15 मिनट में ही बिक गये । यह जानकारी कोडी रोड्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कि जिसके बाद कई सुपरस्टार्स ने इस पर टिप्पणी की।कोडी रोड्स द्वारा ट्विट किए गए पोस्ट पर AEW सुपरस्टार मैक्सवेल जैकब फ्रीडमैन जिन्हें 'MJF' के नाम से भी जाना जाता है , उन्होंने ने ट्विट करते हुए लिखा कि AEW के होने वाले अगले पे-पर व्यू ऑल आउट के सारे टिकट जो सिर्फ 15 मिनट में ही बिक गये वह उनके होने के कारण बिके और उन्होंने एक हैशटैग जोड़ा 'तुमसे बेहतर ' जो क्रिस जैरिको पर टिप्पणी हो सकती है।इसके बाद क्रिस जैरिको ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने 'MJF' पर उनके स्कार्फ गिमिक को कॉपी करने का आरोप लगाया और कहा कि अब तुम टिकट बिक्री पर सारा क्रेडिट लेना चाहते हो ISorry kid. You already stole the scarf gimmick, let’s not go 2 for2. https://t.co/BwW08FJZfI— Chris Jericho (@IAmJericho) June 14, 2019Wow a Dad joke AND a @HotTopic joke already? It looks like The Future needs some new material, pronto! But I appreciate the effort Mr F & good luck in your match against...um...well whomever you face in the preshow. If u carry my bags in, I’ll let u sit in the big boy lockeroom! https://t.co/sjmfriRORm— Chris Jericho (@IAmJericho) June 14, 2019ट्विटर पर लड़ाई यहीं नहीं रुकी MJF ने इसका जवाब देते हुये क्रिस जैरिको को डैड कह दिया जिसके बाद क्रिस ने उन्हें कहा कि वो उन्हें अपने लॉकर रूम में जगह देंगे अगर वह उनके बैग का ध्यान रखेI AEW के ऑल आउट PPV का आयोजन 31 अगस्त 2019 सियर्स सेंटर एरिना में होगाI WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं