डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) ने ऑल एलीट रैसलिंग के पहले पीपीवी डबल और नथिंग में डेब्यू किया था। उन्होंने शो के मेन इवेंट के बाद रिंग में एंट्री की और क्रिस जैरिको समेत कैनी ओमेगा की जबरदस्त धुनाई की। शो के अंत में AEW ने कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली के बीच स्टोरीलाइन दिखाने की कोशिश की थी।अब AEW ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग के सबसे बड़े चहरे के खिलाफ उनका मैच बुक कर दिया है। AEW में आने के बाद जॉन ने NJPW में भी कई मैच लड़े और अपने पहले ही मैच में IWGP US चैंपियनशिप जीत ली। 29 जून को होने वाले फायटर फेस्ट पीपीवी में वह AEW में उनका पहला मैच लड़ने वाले हैं। उनके डेब्यू के बाद से ही कैनी उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी बन गए थे और अब AEW ने दोनों के बीच जबरदस्त मैच बुक कर दिया है। ये भी पढ़ें:- भारतीय रैसलर महाबली शेरा की एक बार फिर से होगी रिंग में वापसीकैनी ओमेगा शुरुआत से ही कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं और वह भी पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ना चाहते होंगे। दरअसल, AEW के सबसे बड़े पीपीवी ऑल आउट में कंपनी ने जॉन मोक्सली और कैनी ओमेगा की बीच मैच बुक किया है। यह पीपीवी 31 अगस्त 2019 को होगा।ऑल एलीट रैसलिंग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के द्वारा दोनों के मैच पर मुहर लगाई। शिकागो के फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है। अगस्त के महीने में WWE का समरस्लैम भी है, जो 11 तारीख को आयोजित होगा। दोनों शो के बीच लगभग 20 दिनों का अंतर है।#AEWAllOutSaturday, August 31st, 2019 - @Sears_Centre@JonMoxley vs @KennyOmegamanXTickets on sale tomorrow Friday,June 14th!https://t.co/h4nYfXfHAT Noon Eastern / 11am Central / 9am Pacific pic.twitter.com/ZJr2Z2aAxs— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 13, 2019इसमें कोई शक नहीं कि AEW का ऑल आउट काफी ज्यादा यादगार रहने वाला है। ऑल आउट की टिकट 14 जून से सेल पर जाएंगी। देखना होगा कि AEW का यह शो कितना ज्यादा खास साबित होता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं