हर भारतीय रैसलिंग फैन जो WWE या किसी और रैसलिंग प्रमोशन को देखता होगा, वह महाबली शेरा को तो जरूर जानता होगा। महाबली शेरा ने इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ काम करके रैसलिंग जगत में नाम कमाया है। उन्होंने 2011 में इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ साइन किया था।2017 में अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने WWE की ओर रूख किया। लंबे समय तक WWE के परफॉर्मेंस सेन्टर में काम करने के बाद उन्होंने कंपनी से जाने का निर्णय ले लिया था। अब वह फिर से अपनी पुरानी कंपनी में लौट रहे हैं।हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक समाचार पत्र की फ़ोटो पोस्ट की। इसके द्वारा उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में जाने के बारे में बता दिया। कुछ समय पहले PW Insider ने भी बताया था कि शेरा इम्पैक्ट रैसलिंग में लौटने वाले हैं और अब उन्होंने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है।ये भी पढ़ें:- कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के 5 महान रैसलर्सउन्होंने कहा,"मैं वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। सबसे बड़ी बात है कि अब मेरे भारतीय प्रशंसक मुझे सोनी नेटवर्क के जरिये लड़ता हुआ देख सकते हैं। मेरे करियर में इम्पैक्ट रैसलिंग की अहम भूमिका रही है। ऐसे में अब देखते जाइए कि यह शेरा इम्पैक्ट रैसलिंग में कैसे धूम मचाता है।"इसके अलावा उन्होंने WWE और इम्पैक्ट रैसलिंग के बीच कोई तुलना नहीं बताई। उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान अपनी डाइट के बारे में भी बात की। शेरा ने बच्चों को अच्छा खाना खाने की और खूब सारा पानी पीने की भी सलाह दी। View this post on Instagram “It's not about how hard you hit. It's about how hard you can get hit and keep moving forward.” -Rocky balboa I am coming back to my home #Impact Bigger,Better and Stronger. MahabaliShera is Back “SHER AARHA HAI “ #Sher #sheraisback #mahabalishera @impactwrestling @spnsportsindia #wrestling #indianwrestling #indianwrestler #impact #breakingnews #news #kingh #randhawa #man #time #dainikjagran #bollywood #pollywood #instagram #instamood #mumbai #delhi A post shared by MAHABALI SHERA Wrestler (@mahabalishera) on Jun 12, 2019 at 5:09am PDTउन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ एक फ़िल्म में काम करने का मौका मिला था लेकिन संयोगवश यह सम्भव नहीं हो पाया। महाबली शेरा अब एक बार फिर से इम्पैक्ट रैसलिंग में जा रहे हैं। देखना होगा कि वह इस बार क्या खास करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं