क्रिस जैरिको वर्तमान में मौजूद उन दिग्गज रेसलर्स में से एक जिन्होंने कई साल तक प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम किया है और अपने बेहतरीन काम से अपना नाम पूरी रेसलिंग की दुनिया में प्रसिद्ध किया है। इस समय वह पिछले साल शुरू हुई AEW रेसलिंग कंपनी के साथ काम कर रहे हैं और वह इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन है।
क्रिस जैरिको ने हाल ही में The Aquarian को अपना इंटरव्यू दिया और जहाँ उन्होंने रेसलिंग के कई मुद्दों पर बात की। इस इंटरव्यू के दौरान उनसे यह सवाल पूछा गया कि वह इस नई रेसलिंग कंपनी से केवल इसलिए जुड़े है ताकि वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सके।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो केविन ओवेंस और समोआ जो का साथ दे सकते हैं
मैं यह कभी भी नहीं कहूँगा क्योंकि कोई भी टाइटल केवल एक सहारा है। किसी भी चैंपियनशिप से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप अपने साथ किस तरह काम करते हैं, आप रिंग में किस तरह काम करते हैं और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आप दर्शकों के साथ कैसे जुड़ते हैं। यह सब चीज़ें एक टाइटल से ज्यादा महत्वपूर्ण है।''
इस बात से कोई भी रेसलिंग फैंस इंकार नहीं कर सकता है कि जैरिको इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े हील रेसलर्स में से एक हैं। AEW में उनका काम उनके पूरे रेसलिंग करियर का सबसे अच्छा काम है और यही वजह है कि वह इस कंपनी के सबसे बड़े टाइटल को जीतने वाले पहले रेसलर बने।