द अंडरटेकर (The Undertaker) और क्रिस जैरिको (Chris Jericho), दोनों ने WWE में अपार सफलता प्राप्त की है। जैरिको कुछ साल पहले WWE छोड़ AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) को जॉइन कर चुके हैं और नए प्रोमोशन की सफलता में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है।
पूर्व WWE और AEW वर्ल्ड चैंपियन ने कहा है कि चाहे वो कभी-कभी लॉकर रूम के लीडर जैसा व्यवहार करते हों, लेकिन कभी खुद को लीडर माना नहीं है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के पॉडकास्ट पर हाल ही में उनसे AEW का लॉकर रूम लीडर होने को लेकर सवाल पूछा गया था।
जैरिको ने जवाब देते हुए कहा कि, "ये पूरी तरह सच नहीं है, क्योंकि ऐसा रोज नहीं होता और शायद दोबारा भी कभी नहीं होगा। अंडरटेकर ने भी कभी नहीं कहा कि वो लॉकर रूम लीडर हैं और मैं भी ऐसा कभी नहीं कहूंगा।"
ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर और उनकी पत्नी के बारे में 4 बातें जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी
AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको की अंडरटेकर से की जाती रही है तुलना
अंडरटेकर को काफी लंबे समय तक WWE के लॉकर रूम लीडर होने का दर्जा प्राप्त रहा। उनका बैकस्टेज सबसे ज्यादा सम्मान किया जाता और उन्हें सम्मान मिलने का एक बड़ा कारण उनका प्रो रेसलिंग का अनुभव भी रहा।
उन्हीं की तरह क्रिस जैरिको भी AEW रोस्टर के सबसे अनुभवी रेसलर हैं और अन्य युवा रेसलर्स सलाह लेने के लिए सबसे पहले जैरिको की ओर ही दौड़ते हैं। AEW के उत्थान में जैरिको का बहुत बड़ा योगदान रहा है और अगर वो ना होते तो शायद इतने कम समय में AEW इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती।
क्रिस जैरिको ने केवल WWE में ही सफलता प्राप्त नहीं की बल्कि NJPW में भी काफी सफलता प्राप्त की और अन्य रेसलिंग प्रोमोशंस में भी काम कर चुके हैं। कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का अनुभव प्राप्त है और अब AEW को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के बारे में 5 दिलचस्प बातें जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।