WWE में ऐसे कई कपल्स देखे गए हैं, जिन्होंने कंपनी में साथ काम करते हुए शादी की थी, द अंडरटेकर (The Undertaker) और मिशेल मैककूल (Michelle Mccool) की जोड़ी भी उन्हीं में से एक है। अंडरटेकर कई बार चैंपियन बने और उनकी पत्नी मैककूल भी WWE विमेंस और डीवाज़ चैंपियन रह चुकी हैं।वहीं द डेड मैन ने अपने 30 साल लंबे WWE करियर में कई महान रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनमें से लगातार 21 रेसलमेनिया (Wrestlemania) मैचों की विनिंग स्ट्रीक भी एक है। मैककूल और अंडरटेकर ने साल 2010 में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था।ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर के बारे में 5 दिलचस्प बातें जो आपने कभी नहीं सुनी होंगीदोनों अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट लाइफ से हमेशा से अलग ही रखते आए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम अंडरटेकर और उनकी पत्नी मिशेल मैककूल से जुड़ी 4 बातों के बारे में आपको बताएंगे जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं2016 में अंडरटेकर रिटायर होने वाले थे View this post on Instagram A post shared by Michelle McCool-Calaway (@mimicalacool)साल 2016 में मिशेल मैककूल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पुष्टि की थी कि वो स्किन कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें अच्छा ट्रीटमेंट मिला और अंत में उन्होंने इस बड़ी बीमारी को हराया था। वो WWE से जुड़ी चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी भयानक बीमारी को हराया हुआ है।उस समय खबरें आई थीं कि अपनी पत्नी और बच्चों का साथ देने के लिए द डेडमैन ने रिटायर होने का प्लान बनाया है। खैर उन्होंने इस प्लान को फाइनल नहीं किया और आगे भी लगातार WWE में परफॉर्म करते रहे, लेकिन अंत में साल 2020 में अपने करियर को अंतिम रूप दिया।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने दूसरे देश का नागरिक बना दियामैककूल, अंडरटेकर की तीसरी पत्नी हैं, वहीं अंडरटेकर, मैककूल के दूसरे पति हैं। लेकिन इस रिश्ते से केवल एक बच्चा है, मगर पुरानी शादियों से दोनों के 3 बच्चे और हैं। इसलिए दोनों इस समय 4 बच्चों के माता-पिता हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।