ऑल एलीट रेसलिंग सुपरस्टार क्रिस जैरिको कुछ समय पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार शेमस के साथ दिखाई दिए। दरअसल, जैरिको ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेमस के साथ फोटो डालकर उनकी तारीफ की।क्रिस जैरिको ने साल की शुरुआत में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जैरिको ने इसके बाद बताया था कि यह उनके जीवन की सबसे अच्छी डील थी। क्रिस जैरिको ने AEW में अपना पहला मैच डबल और नथिंग में कैनी ओमेगा के खिलाफ लड़ा था। जैरिको के WWE में कई सारे अच्छे दोस्त है और कुछ समय पहले उन्हें स्मैकडाउन के सुपरस्टार और टैग टीम चैंपियन जेवियर वुड्स के साथ प्लेन में देखा गया था। शेमस ने लगभग 5 दिनों पहले ट्विटर पर एक वीडियो डाली थी जिसमें उन्होंने अपना नया हेयर स्टाइल दिखाया था। New direction... Business in front. Party in back. pic.twitter.com/ACjWCWg3Ag— Sheamus (@WWESheamus) July 23, 2019ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को SummerSlam में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैंखास बात तो यह थी कि वीडियो में उन्होंने एक रेफरी की टी-शर्ट पहनी थी। शायद इससे वह बताना चाहते थे कि वह नेटफ्लिक्स की एक शॉर्ट मूवी में काम कर रहे हैं जो WWE पर आधारित है। जैरिको कुछ समय पहले हार्टसफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर WWE सुपरस्टार शेमस से मिले थे। View this post on Instagram Great seeing my bro @wwesheamus in the @atlairport today! He’s a stellar performer and an even better lad! #christyandshameo (photobomb by @ash_irvine924) A post shared by Chris Jericho (@chrisjerichofozzy) on Jul 26, 2019 at 4:46am PDTइस दौरान उन्होंने शेमस के साथ खींची गई एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली और शेमस की खूब तारीफ की। देखकर अच्छा लग रहा है कि WWE और AEW में चल रही प्रतियोगिता के बाद भी दोनों कंपनी के सुपरस्टार्स आपस में मिल रहे हैं। क्रिस जैरिको 31 अगस्त को ऑल आउट पीपीवी में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एडम पेज का सामना करने वाले हैं। इसके अलावा शेमस अभी इंजरी के चलते WWE के एक्शन से दूर है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं