बिल गोल्डबर्ग डब्लू डब्लू ई (WWE) के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक रह चुके हैं। उन्हें आज भी WCW का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है। उन्होंने अकेले दम पर कई सालों तक WCW को संभाला। 2004 में उन्होंने WWE को छोड़ दिया था और इसके बाद 2016 में उन्होंने एक चौंकाने वाली वापसी की।
वापसी के बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर, केविन ओवेन्स और अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़े । इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल पर भी कब्जा किया। अंतिम बार वह सुपर शोडाउन में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच में दिखाई दिए थे।
फैंस को यह मैच बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। यह 2019 का सबसे खराब मैच साबित हुआ और WWE के लिए यह शर्मनाक बात रही। अंडरटेकर ने इसके बाद वापसी कर ली थी और अब लग रहा है कि वह समरस्लैम में एक मैच लड़ने वाले हैं।
देखा जाए तो सुपर शोडाउन में निराश करने के बाद अब गोल्डबर्ग को एक अच्छा मैच देकर आलोचकों को तगड़ा जवाब देना चाहिए। WWE समर के सबसे बड़े शो के लिए उन्हें जरूर बुक करना चाहेंगी। इस कारण से हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो गोल्डबर्ग को समरस्लैम में एक मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो SummerSlam के बाद ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
#5 रोमन रेंस
रोमन रेंस ने कुछ समय पहले ही शेन और मैकइंटायर के साथ चल रही फ़्यूड को खत्म किया है। एक्सट्रीम रूल्स के बाद दो रॉ खत्म हो चुकी हैं लेकिन WWE ने अभी तक रोमन रेंस के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा नहीं की है।
WWE आने वाले समय में गोल्डबर्ग के रूप में रोमन रेंस के प्रतिद्वंद्वी का एलान कर सकती है। दोनों ही सुपरस्टार्स में कई सारी समानताएं हैं और वह स्पीयर का उपयोग करते हैं। गोल्डबर्ग के आने से रोमन रेंस को समरस्लैम के लिए एक बड़ा विरोधी मिल जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं