द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने एक्सट्रीम रूल्स में मनी इन द बैंक को कैश इन करके यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था । अब समरस्लैम में सैथ रॉलिंस टाइटल के लिए रीमैच लड़ने वाले हैं। देखकर लग रहा है कि द बीस्ट लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने पास रखने वाले हैं।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप को तीसरी बार जीतने के बाद अब ब्रॉक लैसनर WWE में दिखाई दे रहे हैं और उन्हें अगली रॉ के लिए भी एडवर्टाइज किया जा रहा है। लगता है अब WWE उन्हें अच्छा चैंपियन दिखाना चाहती है। अगर ऐसा है तो फैंस को ब्रॉक लैसनर की टाइटल रैन पसंद आएगी।
सैथ रॉलिंस के समरस्लैम में जीतने से फैंस तो खुश होंगे लेकिन इसका WWE पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके बजाय WWE किसी दूसरे सुपरस्टार को यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका देगी तो फैंस को ज्यादा रुचि रहेगी। अगर सैथ रॉलिंस नहीं तो फिर कौन ब्रॉक लैसनर को हरा सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स की जो ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 चीज़ें जो WWE में सिर्फ सीएम पंक ही हासिल कर पाए
#3 द फीन्ड (ब्रे वायट)
ब्रे वायट के कुछ महीनों पहले आपने नए कैरेक्टर के साथ WWE में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट में हिस्सा लिया। पिछले कुछ समय से वह रिंग में भी दिखाई देने लगे हैं।
द फिंन्ड (वायट) ने अभी तक रिंग में आकर फिन बैलर और मिक फॉली पर अटैक किया है। WWE ने समरस्लैम में उनका और फिन बैलर का मैच बुक कर दिया है। WWE उन्हें बहुत अच्छे से बुक कर रही है और फैंस भी वायट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वह सर्वाइवर सीरीज या रॉयल रंबल जैसे बड़े शो में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं। WWE के पास फीन्ड के रूप में एक अच्छा विकल्प है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं