ये साल क्रिस जेरिको के करियर का सबसे अच्छा साल रहा है। शुरुआत हुई एजे स्टाइल्स के साथ फिउड से फिर डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ एसाइलम मैच, केविन ओवन्स के साथ बीस्ट फ्रेंड का गिम्मिक और अब लिस्ट ऑफ़ जेरिको। इसके पहले लाइव ऑडियो रैसलिंग के साथ इंटरव्यू पर जेरिको ने खुलासा किया था कि WWE के साथ उनकी डील मासिक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे रैसलिंग बिज़नस में करीब दो दशक से हैं और उनका चेयरमैन विंस मैकमैहन से काफी करीबी रिश्ता बन गया है। जेरिको ने बताया कि केविन ओवन्स के साथ उनके बीस्ट फ्रेंड के गिम्मिक की कभी योजना नहीं बनी थी। वे केवल एक रात रॉ पर रिंग में गए और इसे आजमाया। जेरिको ने बताया कि क्रिएटिव को ये पसंद आया और दर्शकों ने भी इसमें उत्साह दिखाया इसलिए इसे चलाया गया। जब जेरिको से रैसलमेनिया 33 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनका मौजूदा करार रैसलमेनिया 33 के पहले खत्म हो जाएगा। इसलिए जब मैंने इसे लिख रहा हूँ तब क्रिस जेरिको आधिकारिक रूप से रैसलमेनिया 33 का हिस्सा नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जैसी प्रतिक्रिया मिल रही है, वैसी मिलती रही तो वे मेनिया पर किसी बड़े स्टार्स के खिलाफ खड़े दिखाई देंगे। Y2J ने बताया कि ओवन्स के साथ उनकी स्टोरीलाइन अभी शुरू हुई है और ये काफी अच्छी हो सकती है। सम्भावना ये है कि दोनों की दोस्ती एक दिन टूटेगी और फिर उनके बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर फिउड भी हो सकता है। जेरिको ने इसका संकेत तब दिया जब जनवरी में उन्होंने कंपनी के साथ करार किया और केवल रैसलमेनिया तक रहने की उम्मीद जताई क्योंकि बाद में उन्हें उनके एल्बम फोज़्ज़ि के लिए काम करना था। लेकिन जैसा की जेरिको ने कहा वे दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर अपना करार आगे बढ़ाते चले गए। उन्होंने माना कि उनकी मौजूदा प्रदर्शन के कारण उन्हें आज कंपनी के टॉप रैसलर्स में गिने जाते हैं। टोरंटो के सर्वाइवर सीरीज में Y2J अपने दोस्त केविन ओवन्स और रॉ के सैथ रॉलिन्स, रोमन रेन्स और ब्रौन स्ट्रोमन के साथ स्मैकडाउन के एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन और शेन मैकमैहन का सामना करने सर्वाइवर सीरीज में उतरेंगे।