"वो Roman Reigns का सामना करने के लिए 4 साल बाद WWE में वापसी कर सकते हैं" - टीवी पर्सनालिटी ने दिग्गज को लेकर किया बड़ा दावा

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: टीवी होस्ट & पॉडकास्टर क्रिस वैन विलीट का मानना है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) का रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 में सामना करने के लिए द रॉक (The Rock) WWE में 4 साल बाद वापसी कर सकते हैं। द रॉक ने WrestleMania 32 में अपने आखिरी WWE मैच में एरिक रोवन (Eric Rowan) को 6 सेकेंड में हराया था।

द रॉक साल 2019 में SmackDown की 20वीं सालगिरह मनाने के लिए आखिरी बार WWE टीवी पर नज़र आए थे। अफवाह थी कि द रॉक WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया था और इसके बजाए रोमन रेंस ने इस इवेंट में कोडी रोड्स के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था।

youtube-cover

The Mark Hoke Show पर बात करते हुए क्रिस वैन विलीट ने दावा किया कि WrestleMania 40 में द रॉक vs रोमन रेंस मैच हो सकता है। क्रिस वैन विलीट ने कहा-

"मैं इस बात को लेकर काफी उत्सुक हूं कि द रॉक किस प्रकार द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में जगह बनाते हैं। क्या WrestleMania 40 में द रॉक vs रोमन रेंस मैच देखने को मिलेगा? मैं नहीं जानता कि यह मैच चैंपियनशिप के लिए होगा या नहीं लेकिन मुझे लग रहा है कि यह मैच देखने को मिल सकता है।"

क्या WWE द रॉक के हाथों रोमन रेंस को हार दिलाना चाहती है?

जे उसो को SummerSlam 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, जिमी उसो द्वारा दिए धोखे की वजह से जे उसो को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। Keepin' It 100 पर इस बारे में बात करते हुए कोनन ने कहा कि अगर WWE द रॉक की वापसी का इंतजार नहीं कर रही है तो जे उसो को रोमन रेंस के खिलाफ हार देना सही फैसला नहीं था।

कोनन ने कहा-

"अगर आप द रॉक की वापसी का इंतजार कर रहे हैं या आपको पता है कि वो आ रहे हैं तो रोमन का टाइटल रिटेन करना सही मूव था। अगर ऐसा नहीं है तो जे उसो को रोमन रेंस को हराने देना चाहिए था। उनके पास सैमी को रोमन के खिलाफ जीत के लिए बुक करने का मौका था। सैमी अब पहले जैसे लोकप्रिय नहीं रहे। जे उसो की लोकप्रियता भी कम हो जाएगी। शायद वो द रॉक के हाथों रोमन रेंस को हार दिलाना चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now