WWE छोड़ चुके Roman Reigns के भाई ने Bray Wyatt और Luke Harper को दिया ट्रिब्यूट, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर

WWE सुपरस्टार्स ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर
WWE सुपरस्टार्स ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर

Bray Wyatt: WWE छोड़ चुके रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) और ल्यूक हार्पर (Luke Harper) को ट्रिब्यूट दिया है। ब्रे वायट का हाल ही में हार्ट अटैक की वजह से 36 साल की उम्र में निधन हो गया था। बता दें, ब्रे वायट के साथ वायट फैमिली में काम कर चुके ल्यूक हार्पर (Luke Harper) की करीब 3 साल पहले मृत्यु हो गई थी।

अपने निधन के वक्त ल्यूक हार्पर AEW का ब्रॉडी ली के रूप में हिस्सा थे और वो असल जिंदगी में ब्रे वायट के काफी अच्छे दोस्त थे। ब्रॉडी ली का 26 दिसंबर 2020 को 41 साल की उम्र में निधन हो गया था। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के पहले जे उसो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक खास तस्वीर शेयर की।

ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर
ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर

इस तस्वीर में ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर रिंग में खड़े नज़र आ रहे हैं। इस चीज के जरिए जे उसो ने ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर को ट्रिब्यूट दिया है। ऐसा लग रहा है कि जे उसो भी ब्रे वायट के निधन से काफी दुखी हैं

ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर के निधन के बाद उन्हें WWE SmackDown में ट्रिब्यूट दिया था

ब्रे वायट ने पिछले साल ल्यूक हार्पर को उनके जन्मदिन पर ट्रिब्यूट दिया था। ब्रे वायट की पिछले साल एलए नाइट के साथ राइवलरी देखने को मिली थी। इसके बाद ब्रे वायट ने Royal Rumble 2022 में पिच ब्लैक मैच में एलए नाइट को हराते हुए उनके साथ दुश्मनी समाप्त कर ली थी।

एलए नाइट के साथ हुए राइवलरी के दौरान 16 दिसंबर को हुए SmackDown के एपिसोड के दौरान के दौरान ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर के कैचफ्रेज "yeah, yeah, yeah" का इस्तेमाल करके उन्हें ट्रिब्यूट दिया था। बता दें, SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान मेन रोस्टर सुपरस्टार्स ने ब्रे वायट को भावुक तरीके से अंतिम विदाई दी थी

इस दौरान ब्रे वायट के वायट फैमिली फैक्शन के दो पूर्व मेंबर ब्रॉन स्ट्रोमैन और एरिक रोवन भी मौजूद थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन और एरिक रोवन को देखकर ऐसा लग रहा था कि इन दोनों को ब्रे वायट के निधन से गहरा धक्का लगा है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now