#) असुका: रॉ विमेंस चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगी
Clash of Champions के प्री शो में असुका अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप को जेलिना वेगा के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगी।
इस बात की पूरी संभावना है कि असुका यहां टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लेंगी। जेलिना वेगा के लिए फिलहाल चैंपियन बनना एक मुश्किल काम है।