#) बेली: स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगी
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली बनाम निकी क्रॉस का मैच बुक किया गया है। बेली पिछले कई सालों से WWE में धमाकेदार मुकाबले देती आ रही है और वह कंपनी की बड़ी सुपरस्टार्स में से एक हैं।
वहीं निकी क्रॉस को अभी WWE में ज्यादा समय नहीं हुआ है और कंपनी उन्हें बेली के खिलाफ जीत के लिए बुक करने से पहले कई बार विचार करेगी।