#) नाया जैक्स और शायना बैजलर: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगी
Clash of Champions विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए नाया जैक्स और शायना बैजलर का मैच रुबी रायट और लिव मॉर्गन के खिलाफ बुक किया गया है। अफवाहों के मुताबिक इस मैच में नाया जैक्स और शायना की एकतरफा जीत होने की संभावना है।
इसके अलावा जिस तरह से इस मुकाबले की बुकिंग हुई है उससे कहीं ये नहीं लग रहा है कि कंपनी रुबी रायट और लिव मॉर्गन को जीत के लिए बुक करेगी।