#) बॉबी लैश्ले: यूएस चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगे
WWE में अपोलो क्रूज और बॉबी लैश्ले के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है और अब इनकी दुश्मनी Clash of Champions तक पहुंच गई है।
बॉबी लैश्ले जहां टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरेंगे तो वहीं अपोलो क्रूज की मंशा एक बार फिर टाइटल अपने नाम करने की होगी, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखे तो यहां पर लैश्ले की जीत की संभावना है।