क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में इस बार डब्लू डब्लू ई(WWE) की हर एक चैंपियनशिप डिफेंड की जा रही है। इस बात की काफी संभावना है कि इस बार इस पीपीवी में हमें ऩए चैंपियंस देखने को मिल सकते हैं और हाल ही में लीक हुए फोटोज के जरिए इस खबर को बल मिला है।पिछले साल WWE ने एलान किया था कि स्मैकडाउन लाइव अक्टूबर 2019 में फॉक्स का हिस्सा बन जाएगा और उसके बाद इसका प्रसारण हर हफ्ते शुक्रवार को किया जाएगा। इतने बड़े बदलाव के लिए काफी प्रमोशन की जरूरत होती है और फोटोशूट भी इसी प्रमोशन का हिस्सा है।बेशक प्रमोशन के लिए किए गए फोटोशूट में चैंपियंस को बिना बेल्ट के ही तस्वीर खिंचाना होता है, क्योंकि अगर टाइटल चेंज होता है तो चैंपियंस के उनके बेल्ट के साथ खिंचाए गए तस्वीर का कोई महत्व नहीं रह जाता। लेकिन जब कोई रॉ टाइटल होल्डर स्मैकडाउन लाइव के प्रमोशन फोटो में बिना टाइटल के दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब कुछ और ही है।यह भी पढ़े: Raw और SmackDown के लिए विंस मैकमैहन ने की अजीब मांगरॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इन फोटोज में बिना टाइटल के दिखाई दे रही हैं, जिसका मतलब यह है कि वह जल्द स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनने वाली हैं और क्लैश ऑफ चैंपियंस में साशा बैंक्स उन्हें हराकर नई चैंपियन बन सकती हैं।Heel by Nature नें हाल ही में फॉक्स स्पोर्ट्स द्वारा समरस्लैम वीकेंड के दौरान खींची गई फोटोज पोस्ट की।FOX did a photoshoot with WWE superstars over Summerslam weekend in Toronto. I'm not sure if this indicates any of these wrestlers moving to SmackDown on FOX. Photo Credit: Two Birds Films pic.twitter.com/OMKCnKvCli— HeelByNature.com (@HeelByNatureYT) September 7, 2019इन फोटोज को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सभी 6 सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड का हिस्सा हो सकते हैं। आपको बता दें स्मैकडाउन लाइव 4 अक्टूबर को फॉक्स नेटवर्क का हिस्सा बन जाएगी।टॉम कोलोहुए द्वारा दिए गए रिपोर्ट की मानें तो सर्वाइवर सीरीज के पहले वाइल्ड कार्ड रूल्स को समाप्त किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा लग रहा है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में बैकी लिंच को हराकर साशा बैंक्स नई चैंपियन बन सकती हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं