Clash of Champions में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। शो के मेन इवेंट में हुए मैच का नतीजा फैंस की उम्मीद के मुताबिक रहा और रोमन रेंस इस मैच के विजेता रहे।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने Clash of Champions पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताईरोमन रेंस ने बड़ी ही आसानी से अपने भाई जे उसो को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस पूरे मुकाबले के दौरान रोमन रेंस अपने भाई के ऊपर हावी रहे और सुपरमैन पंच और स्पीयर के साथ इस मुकाबले को अपने नाम किया। View this post on Instagram TRIBAL CHIEF! #WWEClash A post shared by WWE (@wwe) on Sep 27, 2020 at 7:01pm PDTरोमन रेंस ने जिस अंदाज में यह मुकाबला जीता है उससे वह और बड़े हील बन गए हैं। किसी फैंस ने शायद ही सोचा होगा कि रोमन रेंस को कंपनी हील के रूप में आगे बढ़ाएगी। खैर रोमन रेंस जीत के साथ टाइटल रिटेन कर चुके हैं और अब समय आ गया है कि उनके टाइटल रिटेन करने की 4 बड़ी वजहों पर नज़र डाली जाए।4. रोमन रेंस को बड़ा हील बनाने के लिए View this post on Instagram This is the championship landscape after tonight. 🏆 #WWEClash A post shared by WWE (@wwe) on Sep 27, 2020 at 7:53pm PDTरोमन रेंस ने समरस्लैम पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी करते हुए हील बनने के संकेत दिए थे और पेबैक में जीत के साथ यह दिखा दिया वह हील बनने की राह पर है। Clash of Champions में जे उसो के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने जीत हासिल की उससे वह एक बड़े हील बनने की राह पर है।यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से रोमन रेंस की कंपनी बुकिंग कर रही है उससे वह आने वाले समय में WWE के सबसे बड़े हील के रूप में नज़र आ सकते हैं। वापसी के बाद से रोमन का खतरनाक अवतार ही देखने को मिल रहा है। उनके मैच के दौरान फैंस उन्हें बू जरूर कर रहे थे लेकिन WWE के नजरिए यह काफी अच्छी बात है।ये भी पढ़ें: Clash of Champions के पहले मुकाबले में हथकड़ी की बदौलत WWE को मिला नया चैंपियन