Clash of Champions में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। शो के मेन इवेंट में हुए मैच का नतीजा फैंस की उम्मीद के मुताबिक रहा और रोमन रेंस इस मैच के विजेता रहे।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने Clash of Champions पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताई
रोमन रेंस ने बड़ी ही आसानी से अपने भाई जे उसो को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस पूरे मुकाबले के दौरान रोमन रेंस अपने भाई के ऊपर हावी रहे और सुपरमैन पंच और स्पीयर के साथ इस मुकाबले को अपने नाम किया।
रोमन रेंस ने जिस अंदाज में यह मुकाबला जीता है उससे वह और बड़े हील बन गए हैं। किसी फैंस ने शायद ही सोचा होगा कि रोमन रेंस को कंपनी हील के रूप में आगे बढ़ाएगी। खैर रोमन रेंस जीत के साथ टाइटल रिटेन कर चुके हैं और अब समय आ गया है कि उनके टाइटल रिटेन करने की 4 बड़ी वजहों पर नज़र डाली जाए।
4. रोमन रेंस को बड़ा हील बनाने के लिए
रोमन रेंस ने समरस्लैम पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी करते हुए हील बनने के संकेत दिए थे और पेबैक में जीत के साथ यह दिखा दिया वह हील बनने की राह पर है। Clash of Champions में जे उसो के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने जीत हासिल की उससे वह एक बड़े हील बनने की राह पर है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से रोमन रेंस की कंपनी बुकिंग कर रही है उससे वह आने वाले समय में WWE के सबसे बड़े हील के रूप में नज़र आ सकते हैं। वापसी के बाद से रोमन का खतरनाक अवतार ही देखने को मिल रहा है। उनके मैच के दौरान फैंस उन्हें बू जरूर कर रहे थे लेकिन WWE के नजरिए यह काफी अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: Clash of Champions के पहले मुकाबले में हथकड़ी की बदौलत WWE को मिला नया चैंपियन
3. फैमली के खिलाफ दुश्मनी जारी रह सकती है
![रोमन रेंस और जे उसो](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/79033-16012692006454-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/79033-16012692006454-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/79033-16012692006454-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/79033-16012692006454-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/79033-16012692006454-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/79033-16012692006454-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/79033-16012692006454-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/79033-16012692006454-800.jpg 1920w)
रोमन रेंस और जे उसो के बीच स्टोरीलाइन अभी तक काफी शानदार रही है। रोमन रेंस अपने भाई के खिलाफ जिस तरह से नज़र आए हैं वह काफी रियल लगता है। WWE ने भाइयों की इस दुश्मनी को जिस तरह से फैंस के सामने रखा है उसे काफी पसंद किया गया है।
रोमन रेंस की इस जीत के बाद भी दोनों भाईयों के बीच दुश्मनी जारी रह सकती है। इसके अलावा उम्मीद है कि इस दुश्मनी में इनके परिवार का कोई मेंबर भी शामिल हो सकता है।
2. स्मैकडाउन में बेबीफेस सुपरस्टार्स को आगे आने का मौका मिलेगा
![हील के रूप में रोमन रेंस](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/cc773-16012693976289-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/cc773-16012693976289-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/cc773-16012693976289-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/cc773-16012693976289-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/cc773-16012693976289-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/cc773-16012693976289-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/cc773-16012693976289-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/cc773-16012693976289-800.jpg 1920w)
जैसा की हमने बताया कि रोमन रेंस अब एक बड़े हील के रूप में नज़र आ रहे हैं और लगातार जीत हासिल कर खुद को कंपनी के सबसे बड़े हील बनाने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। रोमन रेंस के हील बनने के बाद स्मैकडाउन में मौजूद बेबीफेस सुपरस्टार्स को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
यह बात सभी जानते हैं कि रोमन रेंस के बेबीफेस रहते किसी सुपरस्टार्स को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता लेकिन अब जब वह हील के रूप में हैं तो बेबीफेस सुपरस्टार्स को काफी फायदा मिलेगा।
1. जे उसो अभी टाइटल के हकदार नहीं हैं
![जे उसो को टाइटल के लिए काफी मेहनत करनी है](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/c1765-16012695746200-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/c1765-16012695746200-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/c1765-16012695746200-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/c1765-16012695746200-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/c1765-16012695746200-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/c1765-16012695746200-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/c1765-16012695746200-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/c1765-16012695746200-800.jpg 1920w)
ईमानदारी से कहें तो यहां पर रोमन रेंस की जीत का ही तुक बनता है। जे उसो भले ही रिंग में शानदार हैं लेकिन अभी उन्हें टाइटल जीतने के लिए काफी इंतजार करना पड़ेगा। रोमन रेंस के मुकाबले जे उसो अभी टाइटल के हकदार नहीं हैं।
यूनिवर्सल टाइटल WWE के सबसे बड़े टाइटल में से एक है और इसके लिए रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार उचित चैंपियन हैं। आने वाले कुछ समय में जे उसो अगर चैंपियन बनने के लिए मुकाबला लड़ते हैं और जीत हासिल करते हैं तो यह उनके करियर के लिए बड़ी बात होगी।