Clash of Champions पीपीवी के पहले मुकाबले में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मैच देखने को मिला। Clash of Champions में हुए इस मुकाबले में सैमी जेन, एजे स्टाइल्स और जैफ हार्फी ने टाइटल अपने नाम करने के लिए एक दूसरे पर बुरी तरह से अटैक किया। सैमी जेन ने चालाकी दिखाते हुए आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया।ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions रिजल्ट्स LIVE: 27 सितंबर, 2020इस लैडर मैच में उम्मीद के मुताबिक फैंस को जबरदस्त मूव्स देखने को मिले। तीनों सुपरस्टार्स ने रिंग में अपनी स्किल का बेहतरीन नज़ारा पेश किया। इस मैच में हथकड़ी का भी इस्तेमाल किया। सैमी जेन ने जैफ हार्डी के कान में हथकड़ी डालकर उन्हें लैडर से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने एजे स्टाइल्स को भी हथकड़ी लगाने की कोशिश की। इस मैच में जैफ हार्डी ने टॉप लैडर से सैमी जेन के ऊपर छलांग लगाकर सभी को हैरान कर दिया।2️⃣0️⃣ years and counting...@JEFFHARDYBRAND DOES IT AGAIN! #WWEClash #LadderMatch pic.twitter.com/kIpYCQrBgg— WWE (@WWE) September 27, 2020मैच के आखिरी पलों में सैमी जेन ने बड़ी ही चालाकी से एजे स्टाइल्स को लैडर में हथकड़ी से फंसा दिया और टाइटल अपने नाम किया। Clash of Champions में हुए पहले मुकाबले में सैमी जेन ने एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की।A mad genius.@SamiZayn just outsmarted his way to becoming the one, TRUE #ICChampion at #WWEClash of Champions! pic.twitter.com/DjjBXKIeVD— WWE (@WWE) September 27, 2020Clash of Champions के लिए जब इस मुकाबले को बुक किया गया था तभी कयास लगाए जा रहे थे कि सैमी जेन नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं और आखिर में हुआ भी ऐसा।Clash of Champions में चैंपियन बनने के बाद सैमी जेन का अगला प्रतिद्वंदी ?इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद अब देखना होगा कि सैमी जेन का अगला प्रतिद्वंदी कौन होता है और कितने समय तक वह यह टाइटल अपने नाम रख पाते हैं। सैमी जेन ने कोविड-19 के चलते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप छोड़ दी थी जिसके बाद एजे स्टाइल्स नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे।सैमी जेन ने काफी समय बाद रिंग में वापसी की और वापसी के साथ उनका चैंपियन बनना उनके करियर के लिए अच्छी बात साबित होगी। WWE ने रोमन रेंस की भी वापसी कराते हुए उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाया और अब सैमी जेन भी वापसी के साथ नए चैंपियन बने हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?