2- सीएम पंक vs जैफ हार्डी (WWE SummerSlam 2009)
सीएम पंक ने साल 2009 में WWE Extreme Rules में जैफ हार्डी के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लिया था। इस दौरान पंक ने अपने WWE करियर में पहली बार हील टर्न लिया था और इसके बाद वह जैफ हार्डी के खिलाफ अपना टाइटल हार गए।
इसके बाद पंक को SummerSlam 2009 में चैंपियन जैफ हार्डी के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। आपको बता दें, यह एक TLC मैच था और इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को बहुत बुरी तरह मारा था। वहीं, इस मैच के आखिर में पंक ने हार्डी के सर पर किक मारकर उन्हें धाराशाई कर दिया। इसके बाद पंक लैडर पर चढ़कर टाइटल हासिल करते हुए अपने करियर में तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने।
1- सीएम पंक vs जॉन सीना (WWE Money in the Bank 2011)
Money in the Bank 2011 में सीएम पंक ने अपने होमटाउन शिकागो में जॉन सीना को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया। इसी दिन पंक का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था और पंक ने वादा किया कि वह चैंपियनशिप जीतकर कंपनी छोड़ेंगे। हालांकि, विंस मैकमैहन ने पूरी कोशिश की कि पंक यह मैच नहीं जीत पाए।
यही नहीं, जब जॉन सीना ने पंक को अपने सबमिशन मूव में जकड़ रखा था तो विंस ने सीना को विजेता घोषित करने की कोशिश की लेकिन सीना मैच को ईमानदारी से जीतना चाहते थे। इसके बाद पंक, सीना को GTS देकर नए चैंपियन बने। हालांकि, विंस ने अल्बर्टो डेल रियो को पंक पर उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने भेजा लेकिन पंक टाइटल लेकर वहां से भाग निकले।