AEW में CM Punk की वापसी की संभावित तारीख का हुआ ऐलान, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा 

सीएम पंक की AEW में वापसी होने वाली है
सीएम पंक की AEW में वापसी होने वाली है

CM Punk: कुछ ही समय पहले सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि सीएम पंक (CM Punk) AEW में वापसी करना चाहते हैं। सीएम पंक ने अब कहा है कि वो आने वाले कुछ महीनों में वापसी कर सकते हैं। Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में बताया कि सीएम पंक को 21 जून को शिकागो के विनट्रस्ट एरीना में होने जा रहे AEW Dynamite के एपिसोड के जरिए वापसी कराने का प्लान है।

So glad CM Punk is coming back. Not once did I ever think that he shouldn’t. Punk makes it real and Punk draws money. There’s no one like him https://t.co/m4jG0YvBy7

यह भी बताया गया है कि AEW की तरफ से सीएम पंक की वापसी को लेकर समय से पहले ही ऐलान किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सीएम पंक AEW में वापसी के बाद कैनी ओमेगा & द यंग बक्स के साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि, इन दोनों पक्षों के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है और रिपोर्ट्स के अनुसार, द एलीट AEW में सीएम पंक के साथ काम करने के आईडिया के खिलाफ हैं।

बता दें, सीएम पंक सभी के साथ मीटिंग करना चाहते थे लेकिन यह कहना मुश्किल है कि ऐसा हो पाया है या नहीं। कैनी ओमेगा और द यंग बक्स AEW के साथ नई डील को लेकर बात-चीत कर रहे हैं क्योंकि इन सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है। यही नहीं, कैनी ओमेगा WWE के साथ भी संपर्क में हैं और कोनन खुलासा कर चुके हैं कि इस वजह से AAA की बुकिंग पर प्रभाव पड़ रहा है।

पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक AEW में वापसी नहीं करने की स्थिति में किसी दूसरी जगह काम करने को तैयार थे

Dax Hardwood on CM Punk wanting to return to AEW:“I talk to Punk almost every day, & Punk misses wrestling, that’s your headline, Punk misses wrestling, & Punk wants to come back & he wants to give back to the fans, he wants to get back to wrestling. So I’ll leave it at that.” https://t.co/P1QAfuKBki

कुछ समय पहले बताया गया था कि सीएम पंक AEW में वापसी करने को तैयार नहीं थे और उन्होंने किसी दूसरी रेसलिंग कंपनी में काम करने का भी मन बना लिया था। यह साफ नहीं है कि सीएम पंक AEW के मालिक टोनी खान के दूसरे प्रमोशन ROH में परफॉर्म करना चाहते थे या फिर वो WWE या NJPW में जाने की तैयारी कर रहे थे।

सीएम पंक की AEW में वापसी के प्लान ने उनके कंपनी छोड़ने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। हालांकि, अभी भी इस चीज़ में बदलाव देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment