डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज में सीएम पंक ने वापसी कर ली है। उनकी वापसी का इंतजार सभी कर रहे थे। हालांकि एक्शन में वो अभी नजर नहीं आएंगे। फैंसं उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द रिंग में नजर आए। सीएम पंक ने ट्वीट कर सभी को चेतावनी दे दी है। It IS weird trying to catch up on 5+ years of rasslin’, I’m doing what I can. There’s bright spots, mostly women from what I can tell. There’s BAD too. I’m gonna talk about it, and no one is safe. Join us. @ReneeYoungWWE @WWEonFOX @BookerT5x @RealPaigeWWE @VinceMcMahon @TonyKhan— CM Pumpkinpie (@CMPunk) November 18, 2019इस ट्वीट से सीएम पंक फिर से चर्चा में आ गए है। उन्होंने लिखा है कि WWE बैकस्टेज में कोई सुरक्षित नहीं बचेगा। गौर करने वाली बात ये है कि विंस मैकमैहन और टोनी खान को भी उन्होंने टैग किया है। इस बीच में एक सवाल ये भी था कि क्या वो अगले साल रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे। सीएम पंक ने इसके लिए साफ मना कर दिया। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स : 18 नवंबर, 2019Nope. I’ll talk about it though. I work for Fox!— CM Pumpkinpie (@CMPunk) November 18, 2019रॉयल रंबल 2020 को अभी काफी वक्त बचा हुआ है। जिस तरीेेके का ट्वीट सीएम पंक ने किया है उससे लगता है कि उनकी नजरें इसी इवेंट पर है। WWE बैकस्टेज में सीएम पंक आ गए है। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि वो जल्द रिंग में भी नजर आएंगे। ऐसा अगर होता है तो फिर तहलका मच जाएगा। फिलहाल तो उन्होंने रॉयल रंबल में आने को मना कर दिया है। WWE बैकस्टेज शो में वो इस समय काम कर रहे हैं। रैने यंग ने उनका स्वागत बहुत ही शानदार अंदाज में किया था। अब देखना होगा कि वो कब रिंग में वापसी करते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं